लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव में सदस्य पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले मुतवल्लियों का सोमवार को ऐलान होना है, लेकिन चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी होने से पहले मौलाना कल्बे जवाद और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के बीच तकरार तेज हो गई है. मौलाना कल्बे जवाद की एक वीडियो को लेकर वसीम रिजवी ने उन पर हमला बोला है. हमला बोलते हुए वसीम रिजवी ने उन पर मुतवल्लियों की मॉब लिंचिंग कराने के लिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. रिजवी ने कहा कि वह मौलाना के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराएंगे.
कल जारी होगी चुनाव लड़ने वालों की सूची
शासन की ओर से जारी शिया वक्फ बोर्ड चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक, सोमवार को चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी होगी. इस सूची में मुतवल्ली कोटे से बोर्ड के दो सदस्यों का चयन होगा. सूची जारी होने के बाद मंगलवार यानी 20 अप्रैल को सदस्य पद के लिए मुतावल्लियों के बीच चुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक 2 पदों के लिए 7 मुतवल्ली चुनाव में उतरेंगे.
इसे भी पढ़ें-शिया वक्फ बोर्ड चुनाव: सदस्य पद के लिए वसीम रिजवी समेत 7 मुतवल्लियों ने ठोंकी दावेदारी
नवनिर्वाचित और नामित सदस्य करेंगे चैयरमैन का चयन
20 अप्रैल को शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य पद के चुनाव के बाद सरकार द्वारा नामित और नवनिर्वाचित सदस्य अपने बीच से चेयरमैन का चुनाव करेंगे. यह चुनाव राजधानी लखनऊ स्थित सचिवालय में कराया जाएगा. जिसके बाद अगले 5 साल के लिए शिया वक्फ बोर्ड गठित होगा.