लखनऊ : भारत के उत्तर पश्चिम में 23 मई को सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश में अपना असर दिखा रहा है. 23 मई से ही कुछ जिलों में बादल छाए रहे तथा हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, वहीं 25 मई से पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह उत्तर प्रदेश पर पड़ेगा, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश तथा 20 जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि होगी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं तथा कुछ इलाकों में तेज रफ्तार हवा चलने के साथ ही बारिश भी जारी है.
भारी बारिश का अलर्ट : इसके अलावा अमरोहा, बागपत, बरेली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली, संभल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं अंबेडकरनगर अमेठी, अयोध्या, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, फर्रुखाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, रायबरेली, संतकबीरनगर, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, उन्नाव तथा इनके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने तथा गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी में गुरुवार सुबह से ही काले बादल आसमान में छाए हुए हैं. कुछ स्थानों पर सुबह के समय जोरदार बारिश भी हुई. बादल छाए रहने व तेज रफ्तार हवा चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. बुधवार को बादलों की आवाजाही रही. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से हल्की बारिश जारी है, वहीं आज से यह सिलसिला तेज होगा. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तेज रफ्तार हवा चलने तथा बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान कम होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.'
यह भी पढ़ें : फिर से चर्चा में इत्र कारोबारी पीयूष जैन, अब 23 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त