लखनऊ: नगर निगम द्वारा वार्ड विकास संस्तुति की चौथी किस्त जारी नहीं किए जाने से पार्षद कोटे के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में देरी हो रही है. इससे पार्षद कोटे के 35 करोड़ से अधिक के काम प्रभावित हो रहे हैं, जिससे पार्षदों में काफी गुस्सा है.
मालवीय नगर वार्ड की पार्षद ममता चौधरी का कहना है कि वार्ड विकास संस्तुति की चौथी किस्त दिसंबर में नगर निगम को जारी करनी थी पर नगर निगम ने अभी तक जारी नहीं की. इसके तहत 25 लाख रुपये दिसंबर के पहले सप्ताह में ही राजधानी के 110 वार्डों को मिलना था. पर अभी तक यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई, जिसके कारण वादों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. पार्षद ममता चौधरी का कहना है कि अभी तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो इसे शुरू होते-होते मार्च का महीना लग जाएगा और सारी फाइलें लायबिलिटी में चली जाएंगी. कोविड-19 के चलते हम लोगों के पास पैसा आने का और कोई साधन नहीं है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
कई बार लिखा जा चुका है पत्र
कांग्रेस पार्षद दल के नेता ममता चौधरी का कहना है कि वार्ड विकास समिति की चौथी किस्त जारी करने के लिए लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और महापौर संयुक्ता भाटिया को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है पर अभी तक यह किस्त जारी नहीं हुई है और निश्चित रूप से राजधानी के सभी 110 वार्डों में किस्तें न जारी होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार का कहना है कि निश्चित रूप से वार्ड विकास संस्तुति की चौथी किस्त जारी होने में देरी हुई है. नए वर्ष में यह किस्त जारी कर दी जाएगी, जिससे पार्षदों के विकास कार्य प्रभावित न हों.