लखनऊ: यूपी में कोरोना के खिलाफ जंग तेज हो गई हैं. इसके लिए जहां टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा हैं, वहीं वैक्सीनेशन भी रफ्तार पकड़ेगा. इसके लिए केंद्रों को बढ़ाया जाएगा. अब आयुष्मान योजना के साथ-साथ सीजीएचएस से सम्बद्ध अस्पतालों में भी वैक्सीन लगेगी. ऐसे में टीकाकरण केंद्रों की संख्या चार हजार के करीब हो जाएगी.
निजी अस्पतालों में पहचान पत्र दिखाकर लगवाएं टीका
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. 45 से 60 वर्ष की आयु के बीमार व्यक्तियों को भी टीका लग रहा है. गुरुवार को प्रदेश के 2300 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई. शीघ्र ही 4000 से अधिक केंद्रों पर कोरोना का टीका लगेगा।इसमें सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ आयुष्मान भारत व सीजीएचएस के जुड़े अस्पताल भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का दूसरा चक्र शुरू
केंद्र पर स्लाॅट की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण
अमित मोहन ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में पहचान पत्र लेकर अपना कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सकता है. सरकार ने प्राइवेट चिकित्सालयों में 250 रुपये की प्रत्येक डोज तय की हैं. वहीं सरकारी अस्पतालों में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना नि:शुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन अपना स्लाॅट बुक करा सकते है. केंद्र पर सीधे आने वालो की स्लाॅट की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा. प्रत्येक शहरी क्षेत्रों के अस्पताल में 60 प्रतिशत पंजीकरण वेबसाइट के माध्यम से और 40 प्रतिशत केंद्र जाकर पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में 50 प्रतिशत पंजीकरण वेबसाइट और 50 प्रतिशत मौके पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. जिला अस्पताल और मेडिकल काॅलेजों में सोमवार से शनिवार, सीएचसी और पीएचसी पर सोमवार से शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा. निजी चिकित्सालयों में सप्ताह के चार दिवस कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.
0.1 पर सिमटी कोरोना संक्रमण दर
प्रदेश में संक्रमण काफी निचले स्तर पर आ गया है. कोरोना संक्रमण का पाॅजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत पर आ गई है. प्रदेशभर में कोरोना के 24 घंटे में 1,18,545 सैम्पल की जांच की गई. अब तक कुल 3,17,49,776 सैम्पल की जांच की गई है. कोरोना से संक्रमित 119 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में 2 हजार 29 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 671 लोग होम आइसोलेशन में हैं.