लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों पर चुनाव 12 जून यानी आज कराया जा रहा है. चुनाव के लिए 2,37,492 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें रिक्त पदों में से 26 प्रधान, 01 सदस्य जिला पंचायत, 39 सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं 2,07,935 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे.
मतदान सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी स्तर पर कोई भी अव्यवस्था कतई न होने पाए और स्थानीय स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक पुलिस बल अवश्य तैनात करा लिया जाए.
जिला पंचायत सदस्य पद की स्थिति
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के रिक्त 07 पदों के लिए कुल 72 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 06 नामांकन पत्र रद्द होने एवं 05 नाम वापसी, एक सदस्य जिला पंचायत निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 6 पदों पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा.
इतने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव
इसी प्रकार सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त 184 पदों के लिए 635 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें 29 नामांकन रद्द होने एवं 64 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापस लिए गए थे. 39 सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के फलस्वरूप 140 पदों पर मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें:- UP Politics: अनुप्रिया पटेल बन सकती हैं केंद्र में मंत्री!
128 ग्राम प्रधान पद पर होंगे चुनाव
इसी तरह प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त 156 पदों के लिए 667 नामांकन दाखिल हुए थे, जिसमें 08 नामांकन रद्द होने एवं 92 नाम वापसी और 26 निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के फलस्वरूप 128 पदों पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा. इसी प्रकार 2,27,504 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के लिए 2,36,118 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें 6,766 नामांकन रद्द होने एवं 7,013 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद 2,07,935 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अब 13,322 रिक्त पदों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. प्रदेश भर में इसके लिए 8,321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके बाद 14 जून को मतगणना कराई जाएगी.
अमरोहा में जारी मतदान
अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली पदों पर सुबह 7 बजे से उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यहां ग्राम प्रधान के 4 और पंचायत सदस्य के 177 पदों के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिले के 78 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. उपचुनाव में 24377 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
फिरोजाबाद में 94 पदों के लिए वोटिंग
फिरोजाबाद में ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम को छह बजे तक चलेगा. जिले में 94 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. जिले में 44 बूथों पर मतदान हो रहा है. चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो, इसके सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किये गए है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों के ये पद खाली रह गए थे.