ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव LIVE: छिटपुट घटनाओं के साथ पूर्ण हुआ अंतिम चरण का मतदान - यूपी पंचायत चुनाव

यूपी पंचायत चुनाव
यूपी पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:40 PM IST

21:37 April 29

मऊ: पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते हुआ जमकर बवाल

 मऊ: जनपद के बडराव ब्लॉक के अमिला ग्रामसभा के रकबा गांव के बूथ पर पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते जमकर बवाल हुआ. जिसमें पुलिस कर्मचारियों के साथ 6 महिला और पुरूष घायल हो गए.  इस दौरान हुए पथराव के कारण पुलिस के वाहनों के सीसे भी टूट गए.

21:35 April 29

फर्रुखाबाद में दबंगों ने मत पेटी में डाला पानी और स्याही

फर्रुखाबाद: जिले के ब्लॉक नवाबगंज के नौगांव में अराजक तत्वों ने बूथ संख्या 58 में बूथ पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान अराजक तत्वों ने मत पेटियां सील होने से कुछ देर पहले मत पेटी में पानी और स्याही डाल दिया. पानी और स्याही डालने से बूथ पर अफरा तफरी मच गई. उसके बाद मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और मौके पर आलाधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

19:53 April 29

पांच बजे तक हुआ 58.29 फीसदी मतदान

यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के चौथे और आखिरी चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है. प्रदेश के 17 जिलों में हुए मतदान में आज पांच बजे तक में 58.29 फीसदी मतदान हुआ है.

19:52 April 29

फर्जी वोटिंग को लेकर आमने-सामने आए प्रत्याशियों के समर्थक, जमकर चली गोलियां

मथुरा: जनपद में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान थाना बरसाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नाहरा में मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. इतना ही नहीं इस दौरान पथराव के साथ ही कई राउंड फायरिंग भी हुई. दरअसल, यहां फर्जी मतदान को लेकर प्रधान पद के 2 प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए.इस घटना में 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए. साथ ही 6 अन्य लोग भी चोटिल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 लोगों को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल और साथ ही साथ पीएसी तैनात कर दी गई है. मौके का मुआयना किया गया है. इस समय पर शांतिपूर्वक चुनाव चल रहा है.

17:04 April 29

अलीगढ़ में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में पथराव, मतपेटिका उठा ले गए दबंग

दो पक्षों में पथराव

अलीगढ़: जिले में घटना थाना विजयगढ़ के आलमपुर इलाके में फर्जी वोटिंग के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर बवाल हुआ. इतना ही नहीं इस दौरान मजिस्ट्रेट की कार में रखी मत पेटिका लूटकर दबंग भागे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके मतदान पेटिकाओं को बरामद कर लिया.जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. कई घण्टों तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद एसपी ग्रामीण और उप जिलाधिकारी कोल रंजीत सिंह भी पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर दो घंटे बाद फिर मतदान शुरू करवाया. इस दौरान हुए पथराव में कई पुलिस वाले भी घायल हो गए.

17:04 April 29

मतदान केंद्र पर जमकर उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां
उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

मऊ: जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. इस दौरान कोरोना संक्रमण के नियमों को दरकिनार कर दिया है. हालात यह हैं कि लोग जहां बगैर मास्क लगाए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं, वहीं केंद्र पर भी काफी भीड़ है.  जनपद के हरपुर गांव के मतदान केंद्र में भीड़ के उत्साह ने कोरोना के भय को धता बता दिया है. 

15:28 April 29

फर्रुखाबाद में बूथ एजेंट को पीटने के आरोप में चार पुलिसकर्मी हटाए गए

फर्रुखाबाद जिले के विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुंडरी सांरगपुर बूथ संख्या 240 पर पीठासीन अधिकारी नीलेश कुमार की तैनाती है. बूथ के बाहर सुरक्षा में सिपाही अजय सिंह, कृष्णपाल, धर्मेन्द्र व विक्रम की ड्यूटी थी.उसी समय प्रत्याशी अजय सिंह के एजेंट नन्हे ने फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया. हंगामा होने पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों नें उन्हें पीट दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान बूथ के पास लगे कटीले तारों में फसंकर कई ग्रामीण चोटिल हो गए. प्रत्याशी अतर सिंह व उसके एजेंट का आरोप है कि पड़ोसी गांव में मतदान करने के बाद कुछ लोग यहां मतदान करने आ रहे हैं. जानकारी होने पर थानाध्यक्ष जसवंत सिंह मौके पर पंहुचे और उन्होंने हंगामा होने पर चारों सिपाहियों को हटाकर उनकी जगह पर अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई.

15:22 April 29

सोनभद्र में पीठासीन अधिकारी पर लगा फर्जी मतदान कराने का आरोप

यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों में मतदान हो रहा है. इसी क्रम में सोनभद्र के करमा ब्लॉक के सुकृत ग्राम पंचायत में फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि यहां फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में पूर्व प्रधान इकबाल अहमद घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. राबर्टसगंज कोतवाल ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझा कर दोबारा मतदान शुरू करा दिया गया है.

14:09 April 29

बुलंदशहर में मास्क न पहनने पर पीठासीन अधिकारी पर 1 हजार का जुर्माना

डीएम ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया जुर्माना.
डीएम ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया जुर्माना.

बुलंदशहर में मतदान के दौरान डीएम ने फेस मास्क न पहनने पर पीठासीन अधिकारी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. डीएम रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारती सिंह ने ब्लॉक बुलंदशहर के अंतर्गत ग्राम मरगुबपुर एवं अकबरपुर में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, जहां कोविड नियमों का पालन न करते देख पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई की.

13:40 April 29

बहराइच में बीडीसी प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत

बहराइच में बीडीसी प्रत्याशी की मौत.
बहराइच में बीडीसी प्रत्याशी की मौत.

बहराइच में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत हो गई. बीडीसी प्रत्याशी पोलिंग बूथ पर था, तभी उन्हें हार्टअटैक आ गया. ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शिव कुमार पुत्र मिल्खी राम कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत महंत पुरवा संत रविदास कुट्टी का निवासी था. 

13:22 April 29

फूल गढ़ी पोलिंग बूथ के बाहर दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

मथुरा में पोलिंग बूथ पर हुआ विवाद.
मथुरा में पोलिंग बूथ पर हुआ विवाद.

मथुरा में कोसीकला थाना के अंतर्गत फूल गढ़ी गांव में पोलिंग बूथ पर वोट डालने से मना करने पर कुछ ग्रामीण उग्र हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार सुजावली गांव के ग्रामीणों के लिए फूल गढ़ी गांव में पोलिंग बूथ बनाया गया था, जहां मोहर पाल नाम के एजेंट द्वारा ग्रामीणों को वोट डालने से मना कर दिया गया. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. फिलहाल पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

13:03 April 29

गाजीपुर में प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे

गाजीपुर में प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट.
गाजीपुर में प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट.

गाजीपुर के सेवराई तहसील के चित्रकोनी गांव में दो प्रधान प्रत्याशी रेहाना और परवीन के समर्थक आपस में भिड़ गए. समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. जिले में अभी तक कुल 27.08 फीसदी मतदान हो चुका है. मारपीट की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. 

12:54 April 29

सोनभद्र में मतदान जारी, 11 बजे तक 21.55 फीसदी हुआ मतदान

सोनभद्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी.
सोनभद्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी.

सोनभद्र में 2171 मतदेय स्थलों और 841 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. जिले के 12,69589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में सुबह 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 29 जोनल मजिस्ट्रेट और 147 मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगाए गए हैं.

12:44 April 29

शाहजहांपुर में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद, चले ईंट-पत्थर

शाहजहांपुर में दो पक्षों में विवाद.
शाहजहांपुर में दो पक्षों में विवाद.

शाहजहांपुर में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ पर दो एजेंटों के बीच मामूली सी बात पर विवाद हुआ. विवाद के बाद ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसके बाद पोलिंग बूथ पर भगदड़ मच गई. सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घटना थाना सिधौली क्षेत्र के पनवाड़ी गांव की है. 

12:27 April 29

एटा में लूटे गए बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान

एटा में पुनर्मतदान जारी.
एटा में पुनर्मतदान जारी.

एटा में 19 अप्रैल को मतदान के दौरान अलीगंज ब्लॉक के कैला गांव में दबंगों ने मतपेटियां लूट ली थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल ने दो बूथों को रिपोल घोषित कर दिया था. गुरुवार को उन्ही बूथों पर कड़ी सुरक्षा में पुनर्मतदान कराया जा रहा है. बूथ लूटने के मामले में कैला गांव में 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. 

11:54 April 29

शाहजहांपुर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका की हालत बिगड़ी

ड्यूटी के दौरान शिक्षिका की हालत बिगड़ी.
ड्यूटी के दौरान शिक्षिका की हालत बिगड़ी.

शाहजहांपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षिका की हालत अचानक बिगड़ गई. शिक्षिका को चिकित्सीय मदद नहीं मिल पा रही है, जिसके बाद शिक्षिका ने अपना वीडियो जारी किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ, तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा. बीते बुधवार को महिला के पति का कोविड-19 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. महिला में भी कोरोना के लक्षण हैं. शिक्षिका की ड्यूटी कलान के उच्च प्राथमिक विद्यालय दसिया में लगी थी.

11:21 April 29

मऊ में चुनाव चिन्ह बदलने से मतदान बाधित

क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी वंदना चौबे का चुनाव चिन्ह बदला.
क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी वंदना चौबे का चुनाव चिन्ह बदला.

मऊ में पंचायत चुनाव के दौरान मधुबन तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेमदंड में बूथ संख्या 30, 31, 32 पर क्षेत्र पंचायत चुनाव प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदलने से अभी तक मतदान बाधित है. क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी वंदना चौबे का चुनाव निशान कुआं था, जिसकी जगह पर चुनाव चिन्ह गिलास हो गया. प्रत्याशी के विरोध करने के बाद वहां का मतदान बाधित है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट अतुल पांडेय ने कहा कि चुनाव चिन्ह की व्यवस्था हो गई है. समस्या को ठीक कर चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा.

10:29 April 29

अमरोहा के दो गांवों में हुआ था बवाल, आज हो रहा पुनर्मतदान

अमरोहा के दो गांवों में आज हो रहा पुनर्मतदान.
अमरोहा के दो गांवों में आज हो रहा पुनर्मतदान.

अमरोहा के गांव बुरावली और बाईखेड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान हो रहा है. इन दोनों ही गांव में दूसरे चरण के मतदान के दौरान बवाल हुआ था. बीते 19 अप्रैल को मतदान के दिन असमाजिक तत्वों ने मतपत्र लूट लिए थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने आज 29 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया था.

10:20 April 29

शाहजहांपुर में केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़, कोरोना प्रोटाकॉल का उल्लंघन

कोरोना प्रोटाकॉल का उल्लंघन
कोरोना प्रोटाकॉल का उल्लंघन

शाहजहांपुर में मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. तिलहर तहसील के गांव खिरिया सक्टू में पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर लोग घरों से निकल चुके हैं. वहीं खिरिया सक्टू में मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. जिले में कोरोना प्रोटाकॉल का पालन न के बराबर है. जिला प्रशासन के भी सारे इंतजाम फेल नजर आए. 

09:49 April 29

बांदा के 8 ब्लॉकों में वोटिंग जारी, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

बांदा में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
बांदा में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

बांदा में 469 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. 969 मतदान केंद्रों के 2025 बूथों पर मतदान चल रहा है. इसमें 469 प्रधान पद के लिए 6248 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 30 जिला पंचायत पदों के लिए 543 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत की 750 सीटों के लिए 3097 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिले के 8 ब्लाकों में मतदान हो रहा है. वहीं 11 लाख 91 हजार 651 मतदाता वोट डाल रहे हैं. कई बूथों पर मतदाताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

09:31 April 29

मथुरा में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मथुरा में चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
मथुरा में चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मथुरा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. जिले के 13 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. देहात क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. कुल 2155 बूथों और 860 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है. वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. अधिकारी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. 

09:20 April 29

बस्ती में 122 केंद्र अति संवेदनशील प्लस, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

बस्ती में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी.
बस्ती में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी.

बस्ती में चौथे और अंतिम चरण के तहत मतदान जारी है. जिले में 18,66701 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिले को 16 जोन व 139 सेक्टर में बांटा गया है. 1185 गांव में मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 1124 मतदान केंद्र व 2954 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. 122 केंद्र अति संवेदनशील प्लस के रूप में चिन्हित किए गए हैं. इस बार 8083 प्रधान व 5777 बीडीसी सहित जिला पंचायत सदस्य के 763 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 2 प्लाटून पीएसी व भारी पुलिस बल तैनात है.

09:10 April 29

फर्रुखाबाद में पीठासीन अधिकारी के पास से 500 मतपत्र चोरी

फर्रुखाबाद में मतपत्र चोरी
फर्रुखाबाद में मतपत्र चोरी

फर्रुखाबाद में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. थाना जहानगंज के जैतपुर ग्राम में मतदान केंद्र से 500 मतपत्र चोरी हो गए. जानकारी के मुताबिक ये मतपत्र पीठासीन अधिकारी के पास थे. सभी 500 मतपत्र प्रधानी चुनाव के थे. आरोप है कि पीठासीन अधिकारी रोबिन मिशेल की तबीयत खराब होने पर वह रात को घर चले गए थे. इसी दौरान मतपत्र चोरी हुए. मतदान अधिकारी ने पोलिंग बूथ से मतपत्र चोरी होने की सूचना सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को दी. इसकी सूचना लगते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और चुनाव स्थगित करने की मांग करने लगे. इसकी सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए मतदान सुचारू रूप से चालू कराया.

08:37 April 29

कौशांबी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

कौशांबी में मतदान जारी.
कौशांबी में मतदान जारी.

कौशांबी में 451 ग्रामसभा के कुल 10 लाख 46 हजार 695 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. तीन तहसील के 1737 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. 26 जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 869 और 654 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 8175 व 451 ग्रामप्रधान पद के लिए 8822 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में हैं. मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए लगभग 8000 कर्मचारी लगाए गए हैं.

07:57 April 29

फर्रुखाबाद में मतदान जारी, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात

शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग दस हजार पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात
शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग दस हजार पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात

फर्रुखाबाद में 11 लाख 77 हजार 904 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. जिले के सात ब्लॉकों में स्थित 594 ग्राम पंचायतों में स्थित 908 मतदान केंद्रों पर स्थित 1964 बूथों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं. 7316 ग्राम पंचायत सदस्यों, 722 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 30 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान जारी है. 908 मतदान केंद्रों में से 101 को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है, जबकि 115 को अति संवेदनशील, 112 को संवेदनशील व 580 को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग दस हजार पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात है.

07:35 April 29

कड़ी सुरक्षा के बीच मथुरा में मतदान शुरू, 13 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट

मथुरा में मतदान शुरू
मथुरा में मतदान शुरू

मथुरा में 13 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 33 जिला पंचायत सदस्य, 504 ग्राम प्रधान, 813 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान जारी है.  ग्राम प्रधान के लिए 3648 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2983 प्रत्याशी, जिला पंचायत के लिए 317 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए 856 मतदान केंद्र और 2154 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

06:38 April 29

यूपी पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू

लखनऊ: यूपी में गुरुवार को पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. 17 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में दो करोड़ 98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 10 हजार 853 पदों पर चुनाव हो रहे हैं. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.  

इन जिलों में होगा मतदान
चौथे चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान होगा.

21:37 April 29

मऊ: पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते हुआ जमकर बवाल

 मऊ: जनपद के बडराव ब्लॉक के अमिला ग्रामसभा के रकबा गांव के बूथ पर पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते जमकर बवाल हुआ. जिसमें पुलिस कर्मचारियों के साथ 6 महिला और पुरूष घायल हो गए.  इस दौरान हुए पथराव के कारण पुलिस के वाहनों के सीसे भी टूट गए.

21:35 April 29

फर्रुखाबाद में दबंगों ने मत पेटी में डाला पानी और स्याही

फर्रुखाबाद: जिले के ब्लॉक नवाबगंज के नौगांव में अराजक तत्वों ने बूथ संख्या 58 में बूथ पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान अराजक तत्वों ने मत पेटियां सील होने से कुछ देर पहले मत पेटी में पानी और स्याही डाल दिया. पानी और स्याही डालने से बूथ पर अफरा तफरी मच गई. उसके बाद मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और मौके पर आलाधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

19:53 April 29

पांच बजे तक हुआ 58.29 फीसदी मतदान

यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के चौथे और आखिरी चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है. प्रदेश के 17 जिलों में हुए मतदान में आज पांच बजे तक में 58.29 फीसदी मतदान हुआ है.

19:52 April 29

फर्जी वोटिंग को लेकर आमने-सामने आए प्रत्याशियों के समर्थक, जमकर चली गोलियां

मथुरा: जनपद में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान थाना बरसाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नाहरा में मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. इतना ही नहीं इस दौरान पथराव के साथ ही कई राउंड फायरिंग भी हुई. दरअसल, यहां फर्जी मतदान को लेकर प्रधान पद के 2 प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए.इस घटना में 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए. साथ ही 6 अन्य लोग भी चोटिल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 लोगों को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल और साथ ही साथ पीएसी तैनात कर दी गई है. मौके का मुआयना किया गया है. इस समय पर शांतिपूर्वक चुनाव चल रहा है.

17:04 April 29

अलीगढ़ में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में पथराव, मतपेटिका उठा ले गए दबंग

दो पक्षों में पथराव

अलीगढ़: जिले में घटना थाना विजयगढ़ के आलमपुर इलाके में फर्जी वोटिंग के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर बवाल हुआ. इतना ही नहीं इस दौरान मजिस्ट्रेट की कार में रखी मत पेटिका लूटकर दबंग भागे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके मतदान पेटिकाओं को बरामद कर लिया.जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. कई घण्टों तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद एसपी ग्रामीण और उप जिलाधिकारी कोल रंजीत सिंह भी पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर दो घंटे बाद फिर मतदान शुरू करवाया. इस दौरान हुए पथराव में कई पुलिस वाले भी घायल हो गए.

17:04 April 29

मतदान केंद्र पर जमकर उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां
उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

मऊ: जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. इस दौरान कोरोना संक्रमण के नियमों को दरकिनार कर दिया है. हालात यह हैं कि लोग जहां बगैर मास्क लगाए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं, वहीं केंद्र पर भी काफी भीड़ है.  जनपद के हरपुर गांव के मतदान केंद्र में भीड़ के उत्साह ने कोरोना के भय को धता बता दिया है. 

15:28 April 29

फर्रुखाबाद में बूथ एजेंट को पीटने के आरोप में चार पुलिसकर्मी हटाए गए

फर्रुखाबाद जिले के विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुंडरी सांरगपुर बूथ संख्या 240 पर पीठासीन अधिकारी नीलेश कुमार की तैनाती है. बूथ के बाहर सुरक्षा में सिपाही अजय सिंह, कृष्णपाल, धर्मेन्द्र व विक्रम की ड्यूटी थी.उसी समय प्रत्याशी अजय सिंह के एजेंट नन्हे ने फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया. हंगामा होने पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों नें उन्हें पीट दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान बूथ के पास लगे कटीले तारों में फसंकर कई ग्रामीण चोटिल हो गए. प्रत्याशी अतर सिंह व उसके एजेंट का आरोप है कि पड़ोसी गांव में मतदान करने के बाद कुछ लोग यहां मतदान करने आ रहे हैं. जानकारी होने पर थानाध्यक्ष जसवंत सिंह मौके पर पंहुचे और उन्होंने हंगामा होने पर चारों सिपाहियों को हटाकर उनकी जगह पर अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई.

15:22 April 29

सोनभद्र में पीठासीन अधिकारी पर लगा फर्जी मतदान कराने का आरोप

यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों में मतदान हो रहा है. इसी क्रम में सोनभद्र के करमा ब्लॉक के सुकृत ग्राम पंचायत में फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि यहां फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में पूर्व प्रधान इकबाल अहमद घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. राबर्टसगंज कोतवाल ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझा कर दोबारा मतदान शुरू करा दिया गया है.

14:09 April 29

बुलंदशहर में मास्क न पहनने पर पीठासीन अधिकारी पर 1 हजार का जुर्माना

डीएम ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया जुर्माना.
डीएम ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया जुर्माना.

बुलंदशहर में मतदान के दौरान डीएम ने फेस मास्क न पहनने पर पीठासीन अधिकारी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. डीएम रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारती सिंह ने ब्लॉक बुलंदशहर के अंतर्गत ग्राम मरगुबपुर एवं अकबरपुर में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, जहां कोविड नियमों का पालन न करते देख पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई की.

13:40 April 29

बहराइच में बीडीसी प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत

बहराइच में बीडीसी प्रत्याशी की मौत.
बहराइच में बीडीसी प्रत्याशी की मौत.

बहराइच में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत हो गई. बीडीसी प्रत्याशी पोलिंग बूथ पर था, तभी उन्हें हार्टअटैक आ गया. ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शिव कुमार पुत्र मिल्खी राम कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत महंत पुरवा संत रविदास कुट्टी का निवासी था. 

13:22 April 29

फूल गढ़ी पोलिंग बूथ के बाहर दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

मथुरा में पोलिंग बूथ पर हुआ विवाद.
मथुरा में पोलिंग बूथ पर हुआ विवाद.

मथुरा में कोसीकला थाना के अंतर्गत फूल गढ़ी गांव में पोलिंग बूथ पर वोट डालने से मना करने पर कुछ ग्रामीण उग्र हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार सुजावली गांव के ग्रामीणों के लिए फूल गढ़ी गांव में पोलिंग बूथ बनाया गया था, जहां मोहर पाल नाम के एजेंट द्वारा ग्रामीणों को वोट डालने से मना कर दिया गया. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. फिलहाल पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

13:03 April 29

गाजीपुर में प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे

गाजीपुर में प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट.
गाजीपुर में प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट.

गाजीपुर के सेवराई तहसील के चित्रकोनी गांव में दो प्रधान प्रत्याशी रेहाना और परवीन के समर्थक आपस में भिड़ गए. समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. जिले में अभी तक कुल 27.08 फीसदी मतदान हो चुका है. मारपीट की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. 

12:54 April 29

सोनभद्र में मतदान जारी, 11 बजे तक 21.55 फीसदी हुआ मतदान

सोनभद्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी.
सोनभद्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी.

सोनभद्र में 2171 मतदेय स्थलों और 841 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. जिले के 12,69589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में सुबह 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 29 जोनल मजिस्ट्रेट और 147 मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगाए गए हैं.

12:44 April 29

शाहजहांपुर में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद, चले ईंट-पत्थर

शाहजहांपुर में दो पक्षों में विवाद.
शाहजहांपुर में दो पक्षों में विवाद.

शाहजहांपुर में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ पर दो एजेंटों के बीच मामूली सी बात पर विवाद हुआ. विवाद के बाद ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसके बाद पोलिंग बूथ पर भगदड़ मच गई. सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घटना थाना सिधौली क्षेत्र के पनवाड़ी गांव की है. 

12:27 April 29

एटा में लूटे गए बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान

एटा में पुनर्मतदान जारी.
एटा में पुनर्मतदान जारी.

एटा में 19 अप्रैल को मतदान के दौरान अलीगंज ब्लॉक के कैला गांव में दबंगों ने मतपेटियां लूट ली थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल ने दो बूथों को रिपोल घोषित कर दिया था. गुरुवार को उन्ही बूथों पर कड़ी सुरक्षा में पुनर्मतदान कराया जा रहा है. बूथ लूटने के मामले में कैला गांव में 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. 

11:54 April 29

शाहजहांपुर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका की हालत बिगड़ी

ड्यूटी के दौरान शिक्षिका की हालत बिगड़ी.
ड्यूटी के दौरान शिक्षिका की हालत बिगड़ी.

शाहजहांपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षिका की हालत अचानक बिगड़ गई. शिक्षिका को चिकित्सीय मदद नहीं मिल पा रही है, जिसके बाद शिक्षिका ने अपना वीडियो जारी किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ, तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा. बीते बुधवार को महिला के पति का कोविड-19 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. महिला में भी कोरोना के लक्षण हैं. शिक्षिका की ड्यूटी कलान के उच्च प्राथमिक विद्यालय दसिया में लगी थी.

11:21 April 29

मऊ में चुनाव चिन्ह बदलने से मतदान बाधित

क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी वंदना चौबे का चुनाव चिन्ह बदला.
क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी वंदना चौबे का चुनाव चिन्ह बदला.

मऊ में पंचायत चुनाव के दौरान मधुबन तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेमदंड में बूथ संख्या 30, 31, 32 पर क्षेत्र पंचायत चुनाव प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदलने से अभी तक मतदान बाधित है. क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी वंदना चौबे का चुनाव निशान कुआं था, जिसकी जगह पर चुनाव चिन्ह गिलास हो गया. प्रत्याशी के विरोध करने के बाद वहां का मतदान बाधित है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट अतुल पांडेय ने कहा कि चुनाव चिन्ह की व्यवस्था हो गई है. समस्या को ठीक कर चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा.

10:29 April 29

अमरोहा के दो गांवों में हुआ था बवाल, आज हो रहा पुनर्मतदान

अमरोहा के दो गांवों में आज हो रहा पुनर्मतदान.
अमरोहा के दो गांवों में आज हो रहा पुनर्मतदान.

अमरोहा के गांव बुरावली और बाईखेड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान हो रहा है. इन दोनों ही गांव में दूसरे चरण के मतदान के दौरान बवाल हुआ था. बीते 19 अप्रैल को मतदान के दिन असमाजिक तत्वों ने मतपत्र लूट लिए थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने आज 29 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया था.

10:20 April 29

शाहजहांपुर में केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़, कोरोना प्रोटाकॉल का उल्लंघन

कोरोना प्रोटाकॉल का उल्लंघन
कोरोना प्रोटाकॉल का उल्लंघन

शाहजहांपुर में मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. तिलहर तहसील के गांव खिरिया सक्टू में पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर लोग घरों से निकल चुके हैं. वहीं खिरिया सक्टू में मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. जिले में कोरोना प्रोटाकॉल का पालन न के बराबर है. जिला प्रशासन के भी सारे इंतजाम फेल नजर आए. 

09:49 April 29

बांदा के 8 ब्लॉकों में वोटिंग जारी, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

बांदा में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
बांदा में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

बांदा में 469 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. 969 मतदान केंद्रों के 2025 बूथों पर मतदान चल रहा है. इसमें 469 प्रधान पद के लिए 6248 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 30 जिला पंचायत पदों के लिए 543 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत की 750 सीटों के लिए 3097 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिले के 8 ब्लाकों में मतदान हो रहा है. वहीं 11 लाख 91 हजार 651 मतदाता वोट डाल रहे हैं. कई बूथों पर मतदाताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

09:31 April 29

मथुरा में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मथुरा में चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
मथुरा में चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मथुरा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. जिले के 13 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. देहात क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. कुल 2155 बूथों और 860 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है. वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. अधिकारी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. 

09:20 April 29

बस्ती में 122 केंद्र अति संवेदनशील प्लस, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

बस्ती में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी.
बस्ती में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी.

बस्ती में चौथे और अंतिम चरण के तहत मतदान जारी है. जिले में 18,66701 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिले को 16 जोन व 139 सेक्टर में बांटा गया है. 1185 गांव में मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 1124 मतदान केंद्र व 2954 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. 122 केंद्र अति संवेदनशील प्लस के रूप में चिन्हित किए गए हैं. इस बार 8083 प्रधान व 5777 बीडीसी सहित जिला पंचायत सदस्य के 763 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 2 प्लाटून पीएसी व भारी पुलिस बल तैनात है.

09:10 April 29

फर्रुखाबाद में पीठासीन अधिकारी के पास से 500 मतपत्र चोरी

फर्रुखाबाद में मतपत्र चोरी
फर्रुखाबाद में मतपत्र चोरी

फर्रुखाबाद में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. थाना जहानगंज के जैतपुर ग्राम में मतदान केंद्र से 500 मतपत्र चोरी हो गए. जानकारी के मुताबिक ये मतपत्र पीठासीन अधिकारी के पास थे. सभी 500 मतपत्र प्रधानी चुनाव के थे. आरोप है कि पीठासीन अधिकारी रोबिन मिशेल की तबीयत खराब होने पर वह रात को घर चले गए थे. इसी दौरान मतपत्र चोरी हुए. मतदान अधिकारी ने पोलिंग बूथ से मतपत्र चोरी होने की सूचना सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को दी. इसकी सूचना लगते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और चुनाव स्थगित करने की मांग करने लगे. इसकी सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए मतदान सुचारू रूप से चालू कराया.

08:37 April 29

कौशांबी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

कौशांबी में मतदान जारी.
कौशांबी में मतदान जारी.

कौशांबी में 451 ग्रामसभा के कुल 10 लाख 46 हजार 695 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. तीन तहसील के 1737 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. 26 जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 869 और 654 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 8175 व 451 ग्रामप्रधान पद के लिए 8822 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में हैं. मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए लगभग 8000 कर्मचारी लगाए गए हैं.

07:57 April 29

फर्रुखाबाद में मतदान जारी, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात

शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग दस हजार पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात
शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग दस हजार पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात

फर्रुखाबाद में 11 लाख 77 हजार 904 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. जिले के सात ब्लॉकों में स्थित 594 ग्राम पंचायतों में स्थित 908 मतदान केंद्रों पर स्थित 1964 बूथों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं. 7316 ग्राम पंचायत सदस्यों, 722 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 30 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान जारी है. 908 मतदान केंद्रों में से 101 को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है, जबकि 115 को अति संवेदनशील, 112 को संवेदनशील व 580 को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग दस हजार पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात है.

07:35 April 29

कड़ी सुरक्षा के बीच मथुरा में मतदान शुरू, 13 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट

मथुरा में मतदान शुरू
मथुरा में मतदान शुरू

मथुरा में 13 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 33 जिला पंचायत सदस्य, 504 ग्राम प्रधान, 813 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान जारी है.  ग्राम प्रधान के लिए 3648 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2983 प्रत्याशी, जिला पंचायत के लिए 317 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए 856 मतदान केंद्र और 2154 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

06:38 April 29

यूपी पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू

लखनऊ: यूपी में गुरुवार को पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. 17 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में दो करोड़ 98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 10 हजार 853 पदों पर चुनाव हो रहे हैं. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.  

इन जिलों में होगा मतदान
चौथे चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान होगा.

Last Updated : Apr 29, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.