ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: 10 जिले की 57 सीटों पर 55.10% मतदान, अंबेडकरनगर सबसे आगे तो बलरामपुर रह गया पीछे - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में कुल 55.10% मतदान हुआ. इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है.

UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  up chunav 2022  UP Election 2022  छठवें चरण का चुनाव  मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022
UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live up chunav 2022 UP Election 2022 छठवें चरण का चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Mar 4, 2022, 7:41 AM IST

लखनऊः यूपी में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. इसी के साथ 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनके सात मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है. 2017 में 57 सीट में 46 सीटों पर भाजपा का कब्जा था. वहीं, इन सीटों पर अबकी 55.10% मतदान हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनाव के छठे चरण के दस जिलों में कुल 56.52% मतदान हुआ था.

छठें चरण के मतदान में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में 55.10% मतदान हुआ तो वहीं, अम्बेडकनगर जिले ने शुरुआती बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा. दस जिलों में से अम्बेडकरनगर में 62.22%, बलिया में 53.93%, बलरामपुर में 49.64%, बस्ती में 56.81%, देवरिया में 55.10%, गोरखपुर में 56.23%, कुशीनगर में 57.28%, महराजगंज में 59.63%, संतकबीरनगर में 54.39% और सिद्धार्थनगर में 50.38% मतदान हुआ है.

इसके साथ ही मतदान के लिए पोस्टल बैलट के लिए 04 श्रेणियां (80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें और मतदान कार्मिक) कुल 91,027 मतदाताओं को पोस्टल बैलट निर्गत किया गया. जिसमें से 64 हजार 611 मतदाताओं की तरफ से पोस्टल बैलट कास्ट किया गया. 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलट का विकल्प चुना गया था, उनके पते पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया. प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर और वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही प्रत्याशियों के सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं और अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था. इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार में होती थी आलिया, मालिया और जमालिया की घुसपैठ: अमित शाह

इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है. इसके अलावा कुल 42,124 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलट जारी किए गए थे. इस चरण के निर्वाचन में कुल 57 विधान सभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं. इनमें से विधान सभा क्षेत्र 291-तुलसीपुर, 323-गोरखपुर ग्रामीण, 330-पडरौना से अधिकतम 15 प्रत्याशी और 341-सलेमपुर (अ.जा.) से न्यूनतम 07 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इस चरण के चुनाव में कुल 25,326 मतदेय स्थल और 13,936 मतदान केन्द्र थे. मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग की तरफ से 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे. इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः यूपी में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. इसी के साथ 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनके सात मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है. 2017 में 57 सीट में 46 सीटों पर भाजपा का कब्जा था. वहीं, इन सीटों पर अबकी 55.10% मतदान हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनाव के छठे चरण के दस जिलों में कुल 56.52% मतदान हुआ था.

छठें चरण के मतदान में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में 55.10% मतदान हुआ तो वहीं, अम्बेडकनगर जिले ने शुरुआती बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा. दस जिलों में से अम्बेडकरनगर में 62.22%, बलिया में 53.93%, बलरामपुर में 49.64%, बस्ती में 56.81%, देवरिया में 55.10%, गोरखपुर में 56.23%, कुशीनगर में 57.28%, महराजगंज में 59.63%, संतकबीरनगर में 54.39% और सिद्धार्थनगर में 50.38% मतदान हुआ है.

इसके साथ ही मतदान के लिए पोस्टल बैलट के लिए 04 श्रेणियां (80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें और मतदान कार्मिक) कुल 91,027 मतदाताओं को पोस्टल बैलट निर्गत किया गया. जिसमें से 64 हजार 611 मतदाताओं की तरफ से पोस्टल बैलट कास्ट किया गया. 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलट का विकल्प चुना गया था, उनके पते पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया. प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर और वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही प्रत्याशियों के सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं और अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था. इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार में होती थी आलिया, मालिया और जमालिया की घुसपैठ: अमित शाह

इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है. इसके अलावा कुल 42,124 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलट जारी किए गए थे. इस चरण के निर्वाचन में कुल 57 विधान सभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं. इनमें से विधान सभा क्षेत्र 291-तुलसीपुर, 323-गोरखपुर ग्रामीण, 330-पडरौना से अधिकतम 15 प्रत्याशी और 341-सलेमपुर (अ.जा.) से न्यूनतम 07 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इस चरण के चुनाव में कुल 25,326 मतदेय स्थल और 13,936 मतदान केन्द्र थे. मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग की तरफ से 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे. इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 4, 2022, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.