लखनऊः यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू होगा. इस चरण में नौ मंडलों के 38 जिलों में वोटिंग होनी है. इनमें सात नगर निगम, 98 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत और पार्षद पदों के लिए वोटिंग की जाएगी. जिन जिलों नगर निगम के लिए वोटिंग होगी उनमें कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, शाहजहांपुर व अयोध्या शामिल है.
इस चुनाव में सात नगर निगम की मेयर सीटों के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, पार्षद के 581 पदों के लिए 3840 दावेदारों की किस्मत दांव पर है. इसके अलावा 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में है. 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.
इन जिलों में आज पड़ेंगे वोट
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर.
सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
38 जिलों में 11 मई को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान कराया जाएगा. इस बार 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे.
6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र
मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहॉपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर, अयोध्या में महापौर और पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3969294 पुरुष एवं 3457512 महिला मतदाता अपना वोट देंगे. इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल और 2537 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों के लिए 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग कल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे इतने जवान