ETV Bharat / state

विश्वनाथ पाल बने बीएसपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, भीम राजभर बने बिहार के कोऑर्डिनेटर - भीम राजभर बने बिहार के कोऑर्डिनेटर

निकाय चुनाव से पहले यूपी के सभी राजनीतिक दल अपने संगठन को दुरुस्त करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बीएसपी ने विश्वनाथ पाल को बीएसपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है (UP state president of BSP Bhim Rajbhar). पार्टी को उम्मीद है कि इस बदलाव का फायदा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिखेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:28 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में हो रही पिछड़ों की सियासत को लेकर अब एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से भीम राजभर को हटाते हुए विश्वनाथ पाल को कमान सौंप दी है (new state president of BSP) . विश्वनाथ पाल पिछड़ा वर्ग से आते हैं और लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यह कदम आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उठाया है.

Vishwanath Pal became the new state president
बसपा प्रमुख मायावती ने विश्वनाथ पाल को ट्वीट कर नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर विश्वनाथ पाल को बीएसपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है. बहुजन समाज पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बिहार का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया कि वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बहुजन समाज पार्टी यूपी स्टेट संगठन में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत अयोध्या के मूलनिवासी विश्वनाथ पाल को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि विश्वनाथ पाल बीएसपी के पुराने मिशनरी, कर्मठ और वफादार कार्यकर्ता हैं. मुझे पूरा भरोसा है विशेषकर अति पिछड़ी जातियों को बीएसपी से जोड़कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम कर सफलता जरूर अर्जित करेंगे. बीएसपी मुखिया मायावती ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इनसे पहले भीम राजभर ने भी बीएसपी अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और वफादारी से कार्य किया है, जिनकी पार्टी आभारी है. इनको पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोऑर्डिनेटर बना दिया है. पढ़ें : निकाय चुनाव में कूदे बसपा समेत कई छोटे दल, राजनीतिक विश्लेषकों की नजर में जीत के दावों में कितना दम

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में हो रही पिछड़ों की सियासत को लेकर अब एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से भीम राजभर को हटाते हुए विश्वनाथ पाल को कमान सौंप दी है (new state president of BSP) . विश्वनाथ पाल पिछड़ा वर्ग से आते हैं और लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यह कदम आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उठाया है.

Vishwanath Pal became the new state president
बसपा प्रमुख मायावती ने विश्वनाथ पाल को ट्वीट कर नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर विश्वनाथ पाल को बीएसपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है. बहुजन समाज पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बिहार का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया कि वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बहुजन समाज पार्टी यूपी स्टेट संगठन में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत अयोध्या के मूलनिवासी विश्वनाथ पाल को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि विश्वनाथ पाल बीएसपी के पुराने मिशनरी, कर्मठ और वफादार कार्यकर्ता हैं. मुझे पूरा भरोसा है विशेषकर अति पिछड़ी जातियों को बीएसपी से जोड़कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम कर सफलता जरूर अर्जित करेंगे. बीएसपी मुखिया मायावती ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इनसे पहले भीम राजभर ने भी बीएसपी अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और वफादारी से कार्य किया है, जिनकी पार्टी आभारी है. इनको पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोऑर्डिनेटर बना दिया है. पढ़ें : निकाय चुनाव में कूदे बसपा समेत कई छोटे दल, राजनीतिक विश्लेषकों की नजर में जीत के दावों में कितना दम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.