लखनऊ: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी पाबंदियां हटा ली हैं. सीएम ने रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को भी खत्म कर दिया है. इसी के साथ जिला प्रशासन भी सभी पुराने कार्यों को शुरू करने जा रहा है.
वर्चुअल तहसील दिवस की होगी शुरुआत
कोरोना काल के दौरान लखनऊ के जिला प्रशासन ने सभी कार्यों पर ब्रेक लगा दिया था. तहसील दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस पर भी पूरी तरीके से पाबंदी लगी थी, लेकिन अब अनलॉक-4 में सभी पाबंदियों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन अब वर्चुअल तहसील दिवस की शुरुआत करने जा रहा है.
जिलाधिकारियों को मिले निर्देश
जिला प्रशासन अब कैमरा और स्क्रीन की मदद से वर्चुअल तहसील दिवस की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सीएम कार्यालय से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कुछ समय पहले वर्चुअल जनसुनवाई शुरू की थी.
जल्द घोषित होगी समय-सारिणी
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस मामले पर बताया कि अब वर्चुअल जनसुनवाई की तरह वर्चुअल तहसील दिवस का भी आयोजन किया जाएगा. अभिषेक प्रकाश ने कहा कि तहसील दिवस की तिथियों को लेकर जल्द ही समय-सारणी तैयार की जाएगी.
तहसील दिवस की तैयारी
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सभागार में एक टीवी कैमरा, बड़ी स्क्रीन या प्रोजेक्टर, स्पीकर और माइक लगाया जाएगा. फरियादी कैमरे के सामने आकर अपनी परेशानी बताएंगे. स्क्रीन पर उनको अधिकारी दिखेंगे. माइक और स्पीकर की मदद से फरियादी अधिकारी से बात कर सकेंगे.
ड्रॉप बॉक्स भी रखा जाएगा
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि तहसील सभागार में एक ड्रॉप बॉक्स रखा जाएगा. इसमें फरियादी अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. साथ ही सीमित संख्या में ही फरियादियों को सभागार में प्रवेश दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये