ETV Bharat / state

कांग्रेस ही भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति से देश को बचा सकती है: शाहनवाज आलम - उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश लगी है. अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस ही भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति से देश को बचा सकती है.

शाहनवाज आलम
शाहनवाज आलम
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति से देश को बचा सकती है. इस संघर्ष में उलेमा हजरातसे मिली मदद अहम होगी. सपा और बसपा किसी भी मसले पर भाजपा के खिलाफ आवाज नहीं उठाती है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस उलेमाओं के साथ लगातार वर्चुअल मीटिंग कर हर जिले के उलेमाओं से कांग्रेस को मजबूत करने पर उनके सुझाव ले रही है.

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनआरसी विरोधी आंदोलन में मारे गए नौजवानों के परिजनों से मुलाकात करने प्रियंका गांधी गई थीं, जबकि अखिलेश यादव किसी के घर कभी नहीं गए. गाजियाबाद अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन मलिक ने कहा कि सपा के पास अब उसके पांच प्रतिशत वाले जातिगत वोट बैंक का आधा हिस्सा भी नहीं बचा है जो बचा भी है वो सपा के मुस्लिम प्रत्याशियों को वोट देने के बजाय भाजपा के प्रत्याशी को वोट देता है.

मेरठ मण्डल के अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि सपा शासन काल में 27 % पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण का पूरा हिस्सा मुलायम सिंह ने सिर्फ़ यादव समाज को दे दिया, जबकि उसमें 9.42% हिस्सा मुस्लिम पसमांदा समाज का था. समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर 5% यादव को नौकरियां बांटती है, जबकि 20 प्रतिशत मुसलमानों को ई-रिक्शा. अब अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह समझ चुका है कि उसके हित कांग्रेस में ही सुरक्षित हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति से देश को बचा सकती है. इस संघर्ष में उलेमा हजरातसे मिली मदद अहम होगी. सपा और बसपा किसी भी मसले पर भाजपा के खिलाफ आवाज नहीं उठाती है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस उलेमाओं के साथ लगातार वर्चुअल मीटिंग कर हर जिले के उलेमाओं से कांग्रेस को मजबूत करने पर उनके सुझाव ले रही है.

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनआरसी विरोधी आंदोलन में मारे गए नौजवानों के परिजनों से मुलाकात करने प्रियंका गांधी गई थीं, जबकि अखिलेश यादव किसी के घर कभी नहीं गए. गाजियाबाद अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन मलिक ने कहा कि सपा के पास अब उसके पांच प्रतिशत वाले जातिगत वोट बैंक का आधा हिस्सा भी नहीं बचा है जो बचा भी है वो सपा के मुस्लिम प्रत्याशियों को वोट देने के बजाय भाजपा के प्रत्याशी को वोट देता है.

मेरठ मण्डल के अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि सपा शासन काल में 27 % पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण का पूरा हिस्सा मुलायम सिंह ने सिर्फ़ यादव समाज को दे दिया, जबकि उसमें 9.42% हिस्सा मुस्लिम पसमांदा समाज का था. समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर 5% यादव को नौकरियां बांटती है, जबकि 20 प्रतिशत मुसलमानों को ई-रिक्शा. अब अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह समझ चुका है कि उसके हित कांग्रेस में ही सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.