ETV Bharat / state

वायरोलॉजी एक्सपर्ट्स का सुझाव 'जागरूकता' ही है 'कोरोना' से बचाव - वायरोलॉजी एक्सपर्ट डॉ. भावना जैन

कोरोना महामारी का कहर जहां पूरा देश झेल रहा है तो भला ऐसे में इससे कैसे हम बच सकते हैं. इससे बचाव के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने मानी जानी वायरोलॉजी एक्सपर्ट डॉक्टर भावना जैन से बात की.

लखनऊ न्यूज
वायरोलॉजी एक्सपर्ट्स डॉक्टर भावना जैन
author img

By

Published : May 24, 2020, 5:26 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस का खौफ कुछ इस तरह से लोगों के दिलों में घर कर गया है कि राह चलते भी लोग डरने लग गए हैं. लॉक-डाउन 4.0 में बहुत सी सहूलियत मिली हैं, दफ्तर और बाजार भी खुल गए हैं. ऐसे में बाहर निकलते समय या काम पर जाते समय लोग किन बातों का ख्याल रखें, जिससे कोरोना से बच सकें. इन सभी सवालों के जवाब हमने वायरोलॉजी एक्सपर्ट से जानने की कोशिश की.

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी.
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश ही नहीं दुनिया में भी लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन 4.0 में कई सहूलियतें भी मिली हैं. ऐसे में खुद को किस तरह इस वायरस की चपेट में आने से बचाया जाए. कोरोना वायरस कितना खतरनाक है और यह कैसे फैलता है. इससे बचाव और रोकथाम हम खुद से कैसे कर सकते हैं, इस बारे में हमने जानने की कोशिश की.

कोरोना पर वायरोलॉजी एक्सपर्ट की सलाह

वायरस पर रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है, लेकिन इससे बचने का सिर्फ जागरूकता ही उपाय है. सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन्स का हमें पूरा पालन करना चाहिए. दफ्तर हो या फिर बाजार, लोगों से 1 मीटर से अधिक दूरी को बनाकर रखना जरूरी है. साथ ही साथ मास्क और हैंड हाइजीन का भी पूरा ख्याल रखना है.

क्योंकि किसी भी इंसान में वायरस उसकी श्वास नली में होता है. ऐसे में जब वह इंसान छींकता या खांसता है तो वाष्प की बूंदों के साथ वायरस बाहर निकलता है. हम अगर उससे उचित दूरी नहीं रखेंगे या मास्क नहीं लगाएंगे तो वायरस उन वाष्प की बूंदों के साथ मिलकर स्वस्थ व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है.

मास्क और हैंड ग्लव्स को नष्ट करना जरूरी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमें हमेशा अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रखना होगा. साथ ही साथ बातचीत के समय सावधानियां बरतनी होंगी. वायरोलॉजी एक्सपर्ट ने बताया कि मास्क लगाना जितना जरूरी है, इस्तेमाल के बाद उसे सही तरीके से नष्ट करना उससे भी ज्यादा जरूरी है. आम तौर पर लोग मास्क और हैंड ग्लव्स को इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फेंक देते हैं, ऐसे में वायरस इन्फेक्शन फैलने का सबसे ज्यादा खतरा होता है. इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि इस्तेमाल के बाद हम मास्क और ग्लव्स को ढक्कनदार डस्टबिन में ही फेंके.

मास्क और हैंड हाइजीन का रखें पूरा ध्यान
ऐसी कोई भी जगह नहीं है, जहां इंफेक्शन होने का खतरा न हो. इंफेक्शन हमें कभी भी और कहीं भी हो सकता है. बशर्ते हम कुछ बातों का अगर ख्याल रखेंगे तो इस वायरस के इंफेक्शन से बच सकते हैं. हम कितनी देर एक वायरस इनफेक्टेड व्यक्ति के साथ मौजूद रहे हैं, इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता, बस हमें उचित दूरी बनाकर रखनी होगी. साथ ही साथ मास्क और हैंड हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखना होगा.

अगर कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं है और वह सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पूरा पालन करता है तो यह वायरस उस व्यक्ति को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. हमें कोरोना वायरस से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. कोरोना संकटकाल की इस घड़ी में महामारी से बचने का महज एक जरिया सतर्कता ही है, जिससे इस वायरस की चपेट में आने से हम खुद को बचा सकते हैं.

लखनऊ: कोरोना वायरस का खौफ कुछ इस तरह से लोगों के दिलों में घर कर गया है कि राह चलते भी लोग डरने लग गए हैं. लॉक-डाउन 4.0 में बहुत सी सहूलियत मिली हैं, दफ्तर और बाजार भी खुल गए हैं. ऐसे में बाहर निकलते समय या काम पर जाते समय लोग किन बातों का ख्याल रखें, जिससे कोरोना से बच सकें. इन सभी सवालों के जवाब हमने वायरोलॉजी एक्सपर्ट से जानने की कोशिश की.

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी.
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश ही नहीं दुनिया में भी लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन 4.0 में कई सहूलियतें भी मिली हैं. ऐसे में खुद को किस तरह इस वायरस की चपेट में आने से बचाया जाए. कोरोना वायरस कितना खतरनाक है और यह कैसे फैलता है. इससे बचाव और रोकथाम हम खुद से कैसे कर सकते हैं, इस बारे में हमने जानने की कोशिश की.

कोरोना पर वायरोलॉजी एक्सपर्ट की सलाह

वायरस पर रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है, लेकिन इससे बचने का सिर्फ जागरूकता ही उपाय है. सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन्स का हमें पूरा पालन करना चाहिए. दफ्तर हो या फिर बाजार, लोगों से 1 मीटर से अधिक दूरी को बनाकर रखना जरूरी है. साथ ही साथ मास्क और हैंड हाइजीन का भी पूरा ख्याल रखना है.

क्योंकि किसी भी इंसान में वायरस उसकी श्वास नली में होता है. ऐसे में जब वह इंसान छींकता या खांसता है तो वाष्प की बूंदों के साथ वायरस बाहर निकलता है. हम अगर उससे उचित दूरी नहीं रखेंगे या मास्क नहीं लगाएंगे तो वायरस उन वाष्प की बूंदों के साथ मिलकर स्वस्थ व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है.

मास्क और हैंड ग्लव्स को नष्ट करना जरूरी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमें हमेशा अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रखना होगा. साथ ही साथ बातचीत के समय सावधानियां बरतनी होंगी. वायरोलॉजी एक्सपर्ट ने बताया कि मास्क लगाना जितना जरूरी है, इस्तेमाल के बाद उसे सही तरीके से नष्ट करना उससे भी ज्यादा जरूरी है. आम तौर पर लोग मास्क और हैंड ग्लव्स को इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फेंक देते हैं, ऐसे में वायरस इन्फेक्शन फैलने का सबसे ज्यादा खतरा होता है. इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि इस्तेमाल के बाद हम मास्क और ग्लव्स को ढक्कनदार डस्टबिन में ही फेंके.

मास्क और हैंड हाइजीन का रखें पूरा ध्यान
ऐसी कोई भी जगह नहीं है, जहां इंफेक्शन होने का खतरा न हो. इंफेक्शन हमें कभी भी और कहीं भी हो सकता है. बशर्ते हम कुछ बातों का अगर ख्याल रखेंगे तो इस वायरस के इंफेक्शन से बच सकते हैं. हम कितनी देर एक वायरस इनफेक्टेड व्यक्ति के साथ मौजूद रहे हैं, इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता, बस हमें उचित दूरी बनाकर रखनी होगी. साथ ही साथ मास्क और हैंड हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखना होगा.

अगर कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं है और वह सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पूरा पालन करता है तो यह वायरस उस व्यक्ति को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. हमें कोरोना वायरस से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. कोरोना संकटकाल की इस घड़ी में महामारी से बचने का महज एक जरिया सतर्कता ही है, जिससे इस वायरस की चपेट में आने से हम खुद को बचा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.