लखनऊ: भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को संज्ञान में लेते हुए हजरतगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. हजरतगंज पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बताते चलें भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के नाम से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा था, जिसमें योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल खड़े करते हुए एक जाति विशेष के माफियाओं के नाम अंकित थे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछे गए थे.
![VIRAL LETTER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8511707_fir.jpg)
वायरल पत्र के सामने आने के बाद भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने इसका खंडन किया था. खंडन करने के बाद हजरतगंज पुलिस ने स्वयं एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज करने के बाद अब हजरतगंज पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह पत्र कहां से वायरल हुआ है. इसके पीछे का उद्देश्य क्या है.
![VIRAL LETTER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8511707_fir2.jpg)
सुलतानपुर जिले से विधायक द्विवेदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर वायरल हो रहे पत्र को लेकर खंडन किया था. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है. हजरतगंज प्रभारी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि विधायक के नाम पर सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा था, जिसमें 17 लोगों के नाम लिखे थे. इनके खिलाफ पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई है, इस बारे में सवाल खड़े किए गए थे.
यह पत्र अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के नाम से था. विधायक के खंड करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि किसी ने फर्जी लेटर पर बनाकर इस तरह का पत्र वायरल किया है, जिसके बाद कॉन्स्टेबल शशीकांत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. हम इस मामले में गंभीरता से जांच कर रहे हैं. वहीं ऐसा करने वालों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.