लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर राजधानी के परिवर्तन चौक चौराहे पर प्रदर्शन उग्र हो गया. पहले तो प्रदर्शनकारियों ने दोपहर 3 बजे के करीब बेगम हजरत महल पार्क के अंदर से पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पार्क के बगल में खड़ी 12 मोटरसाइकिल, चार ओबी वैन और एक रोडवेज बस में आग लगा दी.
कई राजनीतिक पार्टी और संगठनों ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध जताने का आह्वान किया था, जिसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब परिवर्तन चौक पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और प्रदर्शन किया, जिसके बाद अजय कुमार लल्लू ने अपनी गिरफ्तारी दी.
2 बजकर 30 मिनट के करीब हजारों की संख्या में लोग विरोध जताने परिवर्तन चौक जाने लगे तो उन्हें पुलिस प्रशासन ने डीएम आवास के सामने रोका. बाद में यह प्रदर्शन उग्र हो गया और उपद्रवियों ने परिवर्तन चौक व आसपास के इलाके में खूब उपद्रव किया. इस उपद्रव में कई पुलिस कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें: CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, सपा कार्यालय छावनी में तब्दील
उपद्रवियों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि उन्होंने कई पुलिस कर्मचारियों को घेरकर पिटाई की. साथ ही इस घटना में कई पत्रकारों को भी चोटें आई हैं.