ETV Bharat / state

ग्राम्य विकास मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अफसर, अब कार्रवाई की लटक रही तलवार - उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी

उन्नाव कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ प्रोटोकॉल उल्लंघन का बड़ा मामला आया सामने. कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगाए जाने के बावजूद नहीं पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी. ग्राम्य विकास मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा खत. अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात.

ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र कुमार सिंह
ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र कुमार सिंह
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अधिकारी किस कदर लापरवाही करते हुए काम कर रहे हैं. इसका उदाहरण सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के एक सरकारी कार्यक्रम में पिछले दिनों उन्नाव में देखने को मिला. जहां एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने उन्नाव पहुंचे ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ प्रोटोकॉल उल्लंघन का एक बड़ा मामला सामने आया. मंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगाए जाने के बावजूद सिटी मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

इस पूरे मामले में ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र कुमार सिंह की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को पत्र भी लिखा है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर कार्यक्रम में ना पहुंचने वाले सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव व उप जिलाधिकारी हसनगंज उन्नाव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही गई. जानकारी के अनुसार अब संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

ग्राम्य विकास मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा खत
ग्राम्य विकास मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा खत

यह भी पढ़ें- दुराचार पीड़ित और गवाह के आत्महत्या मामले में अमिताभ ठाकुर की दूसरी जमानत अर्जी खारिज



मंत्री ने ये लिखा पत्र में

उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव शासन कृपया मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उत्तर प्रदेश ( राजेन्द्र प्रताप सिंह ' मोती सिंह ' ) का जनपद उन्नाव का भ्रमण कार्यक्रम कार्यालय के पत्रांक -4187 / मंत्री, दिनांक 02.12.2021 द्वारा निर्गत किया गया था, जिसके अन्तर्गत दिनांक 03.12.2021 को विकास खण्ड - नवाबगंज में शासकीय कार्यक्रम निर्धारित था. प्रोटोकाल नियमों के अनुपालनार्थ सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को भी कार्यक्रम की सूचना दी गई थी. उक्त क्रम में सम्भवतः सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु उक्त आदेश में प्रोटोकाल नियमों के तहत मंत्री के आगमन व प्रस्थान के लिए किसी मजिस्ट्रेट को निर्देशित नहीं किया गया था.

विकास खण्ड- नवाबगंज पहुंचने पर पुलिस उपाधीक्षक हसनगंज तो उपस्थित थे , परन्तु उप जिलाधिकारी हसनगंज मौजूद नहीं थे और न ही उनकी कोई सूचना थी. विकास खण्ड - नवाबगंज उप जिलाधिकारी हसनगंज के क्षेत्राधिकार में आता है , नवाबगंज के क्षेत्रीय जनों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराये जाने पर उप जिलाधिकारी की गैर मौजदूगी के कारण क्षेत्रीयजनों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका फलस्वरूप असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. साथ ही क्षेत्रीयजनों में सरकार की छवि धूमिल हुई.

नगर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल एवं उपजिलाधिकारी हसनगंज द्वारा कार्यक्रम में अनुपस्थित रहकर गंभीर उदासीनता बरती गई, जिसे समाचार पत्रों में भी दिनांक 04.12.2021 को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. मैं चाहता हूं कि कृपया इस प्रकरण में नगर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल उन्नाव एवं उप जिलाधिकारी हसनगंज जनपद उन्नाव द्वारा प्रोटोकाल के नियमों का पालन न करने के लिए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें. कृत कार्यवाही से अवगत भी होना चाहूंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अधिकारी किस कदर लापरवाही करते हुए काम कर रहे हैं. इसका उदाहरण सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के एक सरकारी कार्यक्रम में पिछले दिनों उन्नाव में देखने को मिला. जहां एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने उन्नाव पहुंचे ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ प्रोटोकॉल उल्लंघन का एक बड़ा मामला सामने आया. मंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगाए जाने के बावजूद सिटी मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

इस पूरे मामले में ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र कुमार सिंह की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को पत्र भी लिखा है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर कार्यक्रम में ना पहुंचने वाले सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव व उप जिलाधिकारी हसनगंज उन्नाव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही गई. जानकारी के अनुसार अब संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

ग्राम्य विकास मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा खत
ग्राम्य विकास मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा खत

यह भी पढ़ें- दुराचार पीड़ित और गवाह के आत्महत्या मामले में अमिताभ ठाकुर की दूसरी जमानत अर्जी खारिज



मंत्री ने ये लिखा पत्र में

उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव शासन कृपया मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उत्तर प्रदेश ( राजेन्द्र प्रताप सिंह ' मोती सिंह ' ) का जनपद उन्नाव का भ्रमण कार्यक्रम कार्यालय के पत्रांक -4187 / मंत्री, दिनांक 02.12.2021 द्वारा निर्गत किया गया था, जिसके अन्तर्गत दिनांक 03.12.2021 को विकास खण्ड - नवाबगंज में शासकीय कार्यक्रम निर्धारित था. प्रोटोकाल नियमों के अनुपालनार्थ सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को भी कार्यक्रम की सूचना दी गई थी. उक्त क्रम में सम्भवतः सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु उक्त आदेश में प्रोटोकाल नियमों के तहत मंत्री के आगमन व प्रस्थान के लिए किसी मजिस्ट्रेट को निर्देशित नहीं किया गया था.

विकास खण्ड- नवाबगंज पहुंचने पर पुलिस उपाधीक्षक हसनगंज तो उपस्थित थे , परन्तु उप जिलाधिकारी हसनगंज मौजूद नहीं थे और न ही उनकी कोई सूचना थी. विकास खण्ड - नवाबगंज उप जिलाधिकारी हसनगंज के क्षेत्राधिकार में आता है , नवाबगंज के क्षेत्रीय जनों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराये जाने पर उप जिलाधिकारी की गैर मौजदूगी के कारण क्षेत्रीयजनों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका फलस्वरूप असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. साथ ही क्षेत्रीयजनों में सरकार की छवि धूमिल हुई.

नगर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल एवं उपजिलाधिकारी हसनगंज द्वारा कार्यक्रम में अनुपस्थित रहकर गंभीर उदासीनता बरती गई, जिसे समाचार पत्रों में भी दिनांक 04.12.2021 को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. मैं चाहता हूं कि कृपया इस प्रकरण में नगर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल उन्नाव एवं उप जिलाधिकारी हसनगंज जनपद उन्नाव द्वारा प्रोटोकाल के नियमों का पालन न करने के लिए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें. कृत कार्यवाही से अवगत भी होना चाहूंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.