लखनऊ: राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति की ओर से मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर श्रीराम विजय यात्रा निकाली गई. यात्रा गोमती नगर स्थित प्रतीक स्थल से शुरू हुई. शोभा यात्रा का मकसद लोगों में भगवान राम के प्रति आस्था का संचार करना है.
इस यात्रा में रथ पर राम दरबार सजाया गया है. पूरे शहर को भगवामय कर दिया गया. विजय यात्रा 120 चौराहों से होकर गुजरेगा.
विजय यात्रा पर आयोजकों का मानना है बंगाल में दुर्गा जी की आराधना होती है. महाराष्ट्र में गणेश उत्सव होता है. वैसे ही अवध क्षेत्र का इतिहास भगवान राम से जुड़ा है. इसलिए यह आयोजन किया गया है. भगवान राम ने भगवती की आराधना करने के पश्चित शक्ति अर्जित की और रावण का वध किया. अच्छाई की बुराई पर विजय हुई. इस वजह से अवध में भगवन राम की विजय शोभा यात्रा निकाली जा रही है.
यह विजय यात्रा भगवान राम की गौरव गाथा के लिए है. यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर इस यात्रा का आयोजन किया गया. आने वाले समय में इस यात्रा से और बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे. इसमें लोगों की भागीदारी होगी. अपने गौरवशाली अतीत को हमारी आने वाली पीढ़ी भी माध्यम से इसे जान सकेगी.
अशोक पांडेय, बीजेपी कार्यकर्ता