ETV Bharat / state

Vidhansabha session 2023 : विधानसभा सत्र आज से होगा शुरू, इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन - विधानसभा सत्र शुरू

विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए राजधानी लखनऊ में रूट डायवर्जन किया गया है. घर से निकलने से पहले देखिए रूट डायवर्जन.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 7:55 AM IST

लखनऊ: विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. आज पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा के मंडप में विधानमंडल के दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेंगी. वहीं, योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. कई मार्गों पर डाइवर्जन की व्यवस्था की गई है.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब 1090 चौराहा होकर जाया जा सकेगा. डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जाना होगा. रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट ओवरब्रिज होकर मार्ग खुला रहेगा.

संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात बैकुंठ धाम, 1090 गांधी सेतु बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाया जा सकेगा. केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात लोको, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाया जा सकेगा. गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि वाहन/बसें बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जाएगी तथा गांधी सेतु बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जा सकेगी.

सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गाँधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ जा सकेगा. परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात केसरबाग या चिरयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैंट होकर जा सकेगा. डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेगा.

डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सामान्य यातायात के लिए किए गए डायवर्जन पर किसी जन समान्य की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान जाने की अनुमति रहेगी. इसके लिए जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: UP Budget Session 2023 में हंगामे के आसार, सरकार को घेरेगी सपा

लखनऊ: विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. आज पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा के मंडप में विधानमंडल के दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेंगी. वहीं, योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. कई मार्गों पर डाइवर्जन की व्यवस्था की गई है.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब 1090 चौराहा होकर जाया जा सकेगा. डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जाना होगा. रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट ओवरब्रिज होकर मार्ग खुला रहेगा.

संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात बैकुंठ धाम, 1090 गांधी सेतु बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाया जा सकेगा. केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात लोको, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाया जा सकेगा. गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि वाहन/बसें बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जाएगी तथा गांधी सेतु बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जा सकेगी.

सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गाँधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ जा सकेगा. परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात केसरबाग या चिरयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैंट होकर जा सकेगा. डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेगा.

डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सामान्य यातायात के लिए किए गए डायवर्जन पर किसी जन समान्य की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान जाने की अनुमति रहेगी. इसके लिए जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: UP Budget Session 2023 में हंगामे के आसार, सरकार को घेरेगी सपा

Last Updated : Feb 20, 2023, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.