ETV Bharat / state

लखनऊ में पुलिस चौकी पर महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मी निलंबित

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो में महिला से अभद्रता (Video Viral Of Misbehavior with woman) करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. वीडियो कृष्णानगर इलाके की विजयनगर चौकी का बताया जा रहा है. आरोपी सिपाही सरोजनीनगर थाने में तैनात है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 12:34 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित कृष्णानगर थाने की विजयनगर पुलिस चौकी पर शुक्रवार दोपहर सरोजनीनगर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी का एक वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मुख्य आरक्षी एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है.


कृष्णानगर थाने पर दर्ज कराया था मुकदमा : वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 'वीडियो में दिख रहा सिपाही रंजन प्रताप सिंह है, जोकि वर्तमान में सरोजनीनगर थाने पर मुख्य आरक्षी पद पर तैनात है और अलीनगर सुनहरा में रहता है. वीडियो में दिख रही महिला जिसके खिलाफ सिपाही ने किरायेदारी में रुपये की लेन देन को लेकर कृष्णानगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. शुक्रवार को मुकदमे में आरोपित महिला पुलिस चौकी पर अपना सामान लेने आई थी. जहां मुकदमे में वादी सिपाही ने पुलिस के सामने ही महिला से अभद्रता करते हुए अभद्रता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.'


निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी : एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि 'सोशल मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में आया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र की विजयनगर पुलिस चौकी के अंदर महिला से सरोजिनीनगर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की. मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कराई गयी. जांच के बाद मुख्य आरक्षी द्वारा महिला के साथ किए गए अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौज का संज्ञान लेते हुए डीसीपी दक्षिणी द्वारा मुख्य आरक्षी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.'

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में दो युवतियों ने फिलीस्तीन के समर्थन में नारे लगाए, दारोगा से की अभद्रता

यह भी पढ़ें : Molestation of Girl: बेंगलुरु के मॉल में अधेड़ व्यक्ति ने की युवती के साथ अभद्रता, पुलिस तलाश में जुटी

लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित कृष्णानगर थाने की विजयनगर पुलिस चौकी पर शुक्रवार दोपहर सरोजनीनगर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी का एक वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मुख्य आरक्षी एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है.


कृष्णानगर थाने पर दर्ज कराया था मुकदमा : वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 'वीडियो में दिख रहा सिपाही रंजन प्रताप सिंह है, जोकि वर्तमान में सरोजनीनगर थाने पर मुख्य आरक्षी पद पर तैनात है और अलीनगर सुनहरा में रहता है. वीडियो में दिख रही महिला जिसके खिलाफ सिपाही ने किरायेदारी में रुपये की लेन देन को लेकर कृष्णानगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. शुक्रवार को मुकदमे में आरोपित महिला पुलिस चौकी पर अपना सामान लेने आई थी. जहां मुकदमे में वादी सिपाही ने पुलिस के सामने ही महिला से अभद्रता करते हुए अभद्रता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.'


निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी : एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि 'सोशल मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में आया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र की विजयनगर पुलिस चौकी के अंदर महिला से सरोजिनीनगर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की. मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कराई गयी. जांच के बाद मुख्य आरक्षी द्वारा महिला के साथ किए गए अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौज का संज्ञान लेते हुए डीसीपी दक्षिणी द्वारा मुख्य आरक्षी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.'

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में दो युवतियों ने फिलीस्तीन के समर्थन में नारे लगाए, दारोगा से की अभद्रता

यह भी पढ़ें : Molestation of Girl: बेंगलुरु के मॉल में अधेड़ व्यक्ति ने की युवती के साथ अभद्रता, पुलिस तलाश में जुटी

Last Updated : Dec 16, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.