लखनऊ : राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में टेंपो की छत पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. लखनऊ में इन दिनों रील बनाने का बुखार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. राजधानी में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर टेंपो की छत पर खड़े होकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पीजीआई थाना अंतर्गत बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे स्टंट से कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती है. वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. रील बनाकर लोग इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं. वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक टेंपो की छत पर डांस करते हुए दिख रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने का मामला पता चला है. वायरल वीडियो होली वाले दिन का लग रहा है. टेंपो का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा है. नंबर का और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है. गाड़ी का पता चलते ही युवक जल्द सलाखों के पीछे होगा.'
Lucknow News : टेंपो की छत पर खड़े होकर डांस करने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - खतरनाक स्टंट का वीडियो
रील बनाने के चक्कर में युवा खतरनाक स्टंट करने से बाज (Lucknow News) नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक टेंपो की छत पर डांस करते हुए नजर आ रहा है.
लखनऊ : राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में टेंपो की छत पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. लखनऊ में इन दिनों रील बनाने का बुखार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. राजधानी में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर टेंपो की छत पर खड़े होकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पीजीआई थाना अंतर्गत बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे स्टंट से कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती है. वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. रील बनाकर लोग इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं. वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक टेंपो की छत पर डांस करते हुए दिख रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने का मामला पता चला है. वायरल वीडियो होली वाले दिन का लग रहा है. टेंपो का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा है. नंबर का और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है. गाड़ी का पता चलते ही युवक जल्द सलाखों के पीछे होगा.'