लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने आई है. ठाकुरगंज थाना के बालागंज चौकी (Video Viral) के अंतर्गत चार साल की मासूम के साथ भयंकर हादसा हो गया. सड़क पर खेल रही मासूम कार के नीचे आ गई, जिसके बाद बच्ची को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं घरवालों ने बताया कि 'बच्ची के इलाज की वजह से पुलिस को सूचना नहीं दे पाए, अब पुलिस को तहरीर दी जा रही है.' घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बच्ची की मां शबीना ने बताया कि '27 सितंबर की सुबह ये हादसा हुआ. बच्ची अलिना घर के सामने बैठी थी, दूसरी तरफ से आई कार उसे रौंदती हुई चली गई. इलाके के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कार चालक भाग निकला. हम लोग बच्ची को लेकर बलरामपुर अस्पताल ले आए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होने बताया कि लोगों ने कार का नंबर देख लिया था, जिसके बाद कार मालिक की पहचान हुई. पिता नूर आलम और ताया यामीन ने बताया कि 'हम लोग बहुत गरीब हैं. बच्ची के पिता ई रिक्शा चलाते हैं. जैसे तैसे परिवार का पेट भर पालते हैं. ऐसे में बच्ची का इलाज कैसे करा सकते हैं. सरकारी अस्पताल में इलाज कैसे होता है ये सभी जानते हैं, लेकिन इलाज हो रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि बच्ची ठीक हो जाए. इस मामले में थाने में भी तहरीर दी जा रही है.'
ठाकुरगंज थाना इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि 'अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.'