लखनऊ: ट्रेन की प्रतीक्षा में स्टेशन पर इंतजार कर रहे माता-पिता के छोटे बच्चों के लिए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन पर एक नई व्यवस्था शुरू की है. यह है छोटे बच्चों के लिए वीडियो गेम्स की (Video Games for Kids at Lucknow Junction). कॉनकोर्स एरिया में दो और प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक वीडियो गेम्स की मशीन लगाई गई है. स्टेशन के प्लेटफार्म पर तीन और गेमिंग मशीन लगाई जाएंगी.
रेलवे प्रशासन लेगा शुल्क: स्टेशन पर शुरू की गई वीडियो गेम्स की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन शुल्क लेगा. प्रति वीडियो गेम्स के लिए 10 रुपये शुल्क तय किया गया है. इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग, बादशाहनगर, बस्ती, गोंडा पर एक-एक और गोरखपुर स्टेशन 10 गेमिंग मशीन इंस्टाल की जाएगी. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को समय बिताना मुश्किल हो जाता है.
खासकर उन परिवारों को ज्यादा परेशानी होती है, जिनके साथ छोटे बच्चे होते हैं. ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे अब स्टेशनों पर गेमिंग जोन बना रहा है. जिससे लोग अपना समय व्यतीत कर सकें. वीडियो गेम्स की सुविधा शुरू करने में इस बात का ख्याल रखा गया है कि अन्य सुविधाएं प्रभावित न हों. प्लेटफॉर्म तक जाने में गेमिंग जोन से ज्यादा समय न लगे.
शाहजहांपुर व तिलहर में ठहरेगी धनबाद-फिरोजपुर ट्रेन: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस को शाहजहांपुर और तिलहर स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला किया है. धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस शाम 06.34 बजे शाहजहांपुर पहुंचकर रवाना होगी. तिलहर स्टेशन पर शाम 06.57 बजे पहुंचकर आगे के लिए रवाना होगी. इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी और आनंद विहार टर्मिनल–जयनगर वाया लखनऊ के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. 28 अप्रैल से दिल्ली से जयनगर विशेष ट्रेन और 20 मई से दिल्ली से सीतामढ़ी ट्रेन संचालित होगी.