लखनऊ: कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के चार थाना क्षेत्रों में 24 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. इन इलाकों में पड़ने वाले सभी दफ्तर और दुकानों के साथ ही बाजारों को बंद किया गया है. इसी क्रम में सरोजिनी नगर क्षेत्र में भी लॉकडाउन लागू है. सरोजिनी नगर क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय और फिटनेस सेंटर स्थित है. लॉकडाउन के बावजूद सोमवार को आरटीओ कार्यालय और फिटनेस सेंटर को खोला गया. इस दौरान जो लोग अपने वाहन की फिटनेस कराने अपने टाइम स्लॉट पर पहुंचे थे, उन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आम दिनों में जितने लोग यहां पर काम कराने आते हैं, उनकी आधी संख्या सोमवार को आरटीओ कार्यालय में नहीं पहुंची, वजह थी कि सरोजिनी नगर, इंदिरा नगर इलाकों के अलावा दो अन्य इलाकों में लगा लॉकडाउन. वहीं फिटनेस सेंटर पर भी सोमवार को तमाम वाहन स्वामी बिना फिटनेस के ही मायूस होकर वापस लौट गए.
दरअसल, फिटनेंस सेंटर का रास्ता बेहद खराब है. आलम यह है कि रास्ता खराब होने के कारण वाहनों की बैक लाइट सेंटर तक आते-आते खराब हो जाती हैं. जिस कारण जांच में मशीन ऐसे वाहनों को अयोग्य घोषित कर देती है. इस इलाके में चूंकि लॉकडाउन लागू है, ऐसे में कोई भी वाहन रिपेयरिंग की दुकान नहीं खुल रही हैं, जिससे यहां आने वाले लोगों के सामने समस्या आ रही है. तमाम ऐसे आवेदक अपने घरों को वापस लौट गए.
वहीं आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक सितंबर तक फिटनेस और अन्य पुराने प्रपत्रों को वैधता प्रदान की गई है. ऐसे में अगर फिटनेस नहीं हो पा रही है, फिर भी कोई दिक्कत नहीं है. अगले दिन वाहन सही करा कर फिटनेस कराई जा सकती है.