ETV Bharat / state

ठंढ में सब्जियों के दाम स्थिर, अगले 10 दिनों में दामों में होगी बढ़ोतरी - यूपी की मंडियों में सब्जियों के दाम

प्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण सब्जियों के दाम स्थिर है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले 10 दिनों में सब्जियों के दाम बढ़ जाएंगे. आइए जानते हैं आज सब्जियों के दाम क्या हैं.

ठंढ में सब्जियों के दाम स्थिर
ठंढ में सब्जियों के दाम स्थिर
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 6:56 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में बर्फीली हवाओं से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. ऐसे में हरी सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं. कुछ सब्जियों को छोड़कर बाकी हरी सब्जियां आम आदमी की जेब को राहत दे रही हैं. लेकिन, यह राहत कुछ ही दिनों तक चलने वाली है. क्योंकि, आने वाले अगले 10 दिनों में हरी सब्जियों पर महंगाई बढ़ने वाली है. व्यापारियों ने बताया कि अगले 10 दिनों में शादियों का सीजन आने वाला है, जिसके चलते सब्जियों के दाम बढ़ जाएंगे. आइये जानते हैं रविवार (8 दिसम्बर) को क्या हैं सब्जियों के दाम.

प्रदेश में हरी सब्जियों की बात करें तो पिछले महीने से लगातार सब्जियां महंगी बिक रही हैं. इनमें लौकी, फूलगोभी, टमाटर, मूली, आलू और हरी मटर के दामों में राहत मिली है. क्योंकि, स्थानीय मंडियों में इनकी आवक काफी मात्रा में हो रही है. वहीं, दूसरी ओर तुरई और भिंडी में गिरावट नहीं आ रही है. ठंड शुरू होने से पहले 50 से 60 रुपये किलो के बीच बिकने वाली यह दोनों सब्जियां कुछ दिनों के लिए सस्ती हुई थीं. लेकिन, स्थानी आवक जैसे ही कम हुई इनके दाम एक बार फिर बढ़ गए. इन दिनों स्थानीय बाड़ियों से टमाटर, मूली, फूल गोभी, हरी मटर, लौकी, कद्दू जैसी अन्य दर्जन भर सब्जियां स्थानीय बाड़ियों से मंडी तक पहुंच रही हैं. इस कारण इनके दाम कम हुए हैं.

नवीन सब्जी मंडी दुबग्गा के व्यापारी लाला यादव ने बताया कि ज्यादातर ठंड के मौसम में सब्जियों के दाम स्थिर रहते हैं. लेकिन जिन सब्जियों की आवक कम या ज्यादा हो जाती है उनके दाम घट-बढ़ जाते हैं. आने वाले 10 दिनों में शादियों की सहालक आने वाली है. इसके चलते सब्जियों के दाम महंगे हो जाएंगे. जो सब्जियां आज 15 से 20 रुपये किलो बिक रही हैं वही सब्जियां 30 से 35 रुपये किलो तक पहुंच जाएंगी. आने वाले दिनों में आम आदमी की जेब पर महंगाई का डबल डोज पड़ने वाला है.

सब्जियों के दाम

आलू 15 रुपये किलो, नींबू 30 रुपये किलो, तरोई 50 रुपये किलो, लहसुन 35 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, मटर 15 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, नया आलू 25 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, टमाटर 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, मिर्च 50 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस और गाजर 10 रुपये किलो है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से जानें कैसा बीतेगा सप्ताह, 1 उपाय से मिलेगा सुकून, साथ में Lucky Day, Colour

लखनऊ: प्रदेश में बर्फीली हवाओं से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. ऐसे में हरी सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं. कुछ सब्जियों को छोड़कर बाकी हरी सब्जियां आम आदमी की जेब को राहत दे रही हैं. लेकिन, यह राहत कुछ ही दिनों तक चलने वाली है. क्योंकि, आने वाले अगले 10 दिनों में हरी सब्जियों पर महंगाई बढ़ने वाली है. व्यापारियों ने बताया कि अगले 10 दिनों में शादियों का सीजन आने वाला है, जिसके चलते सब्जियों के दाम बढ़ जाएंगे. आइये जानते हैं रविवार (8 दिसम्बर) को क्या हैं सब्जियों के दाम.

प्रदेश में हरी सब्जियों की बात करें तो पिछले महीने से लगातार सब्जियां महंगी बिक रही हैं. इनमें लौकी, फूलगोभी, टमाटर, मूली, आलू और हरी मटर के दामों में राहत मिली है. क्योंकि, स्थानीय मंडियों में इनकी आवक काफी मात्रा में हो रही है. वहीं, दूसरी ओर तुरई और भिंडी में गिरावट नहीं आ रही है. ठंड शुरू होने से पहले 50 से 60 रुपये किलो के बीच बिकने वाली यह दोनों सब्जियां कुछ दिनों के लिए सस्ती हुई थीं. लेकिन, स्थानी आवक जैसे ही कम हुई इनके दाम एक बार फिर बढ़ गए. इन दिनों स्थानीय बाड़ियों से टमाटर, मूली, फूल गोभी, हरी मटर, लौकी, कद्दू जैसी अन्य दर्जन भर सब्जियां स्थानीय बाड़ियों से मंडी तक पहुंच रही हैं. इस कारण इनके दाम कम हुए हैं.

नवीन सब्जी मंडी दुबग्गा के व्यापारी लाला यादव ने बताया कि ज्यादातर ठंड के मौसम में सब्जियों के दाम स्थिर रहते हैं. लेकिन जिन सब्जियों की आवक कम या ज्यादा हो जाती है उनके दाम घट-बढ़ जाते हैं. आने वाले 10 दिनों में शादियों की सहालक आने वाली है. इसके चलते सब्जियों के दाम महंगे हो जाएंगे. जो सब्जियां आज 15 से 20 रुपये किलो बिक रही हैं वही सब्जियां 30 से 35 रुपये किलो तक पहुंच जाएंगी. आने वाले दिनों में आम आदमी की जेब पर महंगाई का डबल डोज पड़ने वाला है.

सब्जियों के दाम

आलू 15 रुपये किलो, नींबू 30 रुपये किलो, तरोई 50 रुपये किलो, लहसुन 35 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, मटर 15 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, नया आलू 25 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, टमाटर 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, मिर्च 50 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस और गाजर 10 रुपये किलो है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से जानें कैसा बीतेगा सप्ताह, 1 उपाय से मिलेगा सुकून, साथ में Lucky Day, Colour

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.