लखनऊ : मंडी में इन दिनों लौकी, कद्दू और बंदगोभी, खीरा की आवक खूब है. इससे मंगलवार को कद्दू पांच रुपये, खीरा पांच और बंदगोभी दो से तीन रुपये किलो बिका. मंगलवार को प्याज की कीमत भी 12 से 15 किलो तक पहुंच गई. वहीं आलू भी 6 रुपये से बढ़कर 9 रुपये तक पहुंच गया. लौकी की कीमत 14 रुपये से कम होकर 10 रुपये किलो तक हो गई. खीरा का दाम पहले 15 रुपये किलो था जो अब घटकर 5 रुपये किलो तक हो गया है. लहसुन का दाम भी पिछले दिनों से बढ़कर 90 -100 रुपये किलो हो गया है.
सीजन खत्म पर बढ़ा मटर का दाम : मटर का सीजन खत्म होने के कारण रेट बढ़कर 50 से 60 रुपये किलो तक हो गया है. भिंडी, करेला, तरोई का बाजार अभी चढ़ा है. करेला और भिंडी 50 रुपये किलो. वहीं, फुटकर में आलू 14, टमाटर 20 प्याज 20, लहसुन 150 रुपये किलो है. लौकी 15, कद्दू 10 रुपये किलो है. बैंगन भी 20 रुपये किलो बिक रहा है. दुबग्गा सब्जी महामंत्री शाहनवाज हुसैन का कहना है कि बिक्री घटने और आवक बढ़ने होने से सब्जियों के रेट बहुत कम हो गया है.
मंडी में सब्जियों के भाव : हरी मिर्च -25 रुपये किलो. अदरक-80 रुपये किलो, फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 14 रुपये किलो, हरा मटर-60 रुपये किलो, पालक-10 रुपये किलो, गाजर-10 रुपये किलो, आलू -9 रुपये किलो, कटहल - 20 रुपये किलो, लहसुन- 100 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, नीबू -90 रुपये किलो, भिंडी-55 रुपये किलो, तरोई-40 रुपये किलो, कद्दू-5 रुपये किलो, लौकी- 11 रुपये किलो, सेम-22 रुपये किलो, परवल- 25 रुपये किलो, करेला-30 रुपये किलो, धनिया-70 रुपये किलो, शिमला- 20 रुपये किलो, खीरा- 6 रु किलो, अरबी- 55 रुपये किलो, बीन- 25 रुपये किलो, घुइयां- 55 रुपये किलो.
यह भी पढ़ें : लंबे समय बाद विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 6 नए एमएलसी मनोनीत