ETV Bharat / state

फूल गोभी, मिर्च, अदरक के दाम में इजाफा, जानिए आज का भाव

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:32 AM IST

यूपी में सब्जियों के दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हरी सब्जियां महंगे होने के चलते लोगों का बजट भी बिगड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : महंगाई के दौर में सब्जियां के दाम में बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी परेशान है. एक तरफ जहां रोजमर्रा की अन्य चीजें खरीदना लोगों के लिए मुश्किल है, वहीं सब्जियों के बढ़ते दाम भी उनकी कमर तोड़ रहे हैं. आम आदमी वैसे ही महंगाई की मार झेल रहा है. ऐसे में टमाटर के साथ दूसरी हरी सब्जियों की महंगी कीमत चुकाने से लोगों के घर का बजट बिगड़ा हुआ है. टमाटर के दाम में रिकॉर्ड इजाफा होने के बाद रोज इस्तमाल होने वाली सब्जियां फूल गोभी, मिर्च, अदरक जैसी अन्य सब्जियों के दाम ज्यादा हो चुके हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि 'अच्छी क्वॉलिटी के टमाटर की कीमत 140 से 160 रुपये है. कीमत ज्यादा होने से लोग टमाटर खरीदने भी नहीं आ रहे हैं.'

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)

हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 160 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 180 रुपये किलो
घुइयां - 45 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 80 रुपये किलो

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)

हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक - 200 रुपये किलो
फूल गोभी - 50 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 220 रुपये किलो
घुइयां - 60 रुपये किलो
पालक - 80 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 200 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तोरई - 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
हरी धनिया - 128 रुपये किलो

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस 2023: यूपी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर, आतंकी हमले को लेकर अलर्ट

लखनऊ : महंगाई के दौर में सब्जियां के दाम में बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी परेशान है. एक तरफ जहां रोजमर्रा की अन्य चीजें खरीदना लोगों के लिए मुश्किल है, वहीं सब्जियों के बढ़ते दाम भी उनकी कमर तोड़ रहे हैं. आम आदमी वैसे ही महंगाई की मार झेल रहा है. ऐसे में टमाटर के साथ दूसरी हरी सब्जियों की महंगी कीमत चुकाने से लोगों के घर का बजट बिगड़ा हुआ है. टमाटर के दाम में रिकॉर्ड इजाफा होने के बाद रोज इस्तमाल होने वाली सब्जियां फूल गोभी, मिर्च, अदरक जैसी अन्य सब्जियों के दाम ज्यादा हो चुके हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि 'अच्छी क्वॉलिटी के टमाटर की कीमत 140 से 160 रुपये है. कीमत ज्यादा होने से लोग टमाटर खरीदने भी नहीं आ रहे हैं.'

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)

हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 160 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 180 रुपये किलो
घुइयां - 45 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 80 रुपये किलो

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)

हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक - 200 रुपये किलो
फूल गोभी - 50 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 220 रुपये किलो
घुइयां - 60 रुपये किलो
पालक - 80 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 200 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तोरई - 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
हरी धनिया - 128 रुपये किलो

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस 2023: यूपी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर, आतंकी हमले को लेकर अलर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.