लखनऊ: वीकेंड लॉकडाउन का असर लोगों की जेबों पर पड़ रहा है. मंडियों में हरी सब्जियों का आना कम हो गया है, जिसके कारण सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. हरी सब्जियों के साथ-साथ आलू और फलों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है.
मंडियों में सब्जियों के दाम
मंडियों में आलू 15 से 20 रुपये प्रति किलो, टमाटर 20 से 25 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 15 से 20 रुपये प्रति किलो, बंदगोभी 15 से 20 रुपये प्रति किलो, बैगन 20 से 30 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 से 60 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 40 से 60 रुपये प्रति किलो, कटहल 40 से 50 रुपये प्रति किलो, भिंडी 40 से 60 रुपये प्रति किलो, हरी धनिया 60 से 80 रुपये प्रति किलो, गाजर 20 से 25 रुपये प्रति किलो, परवल 50 से 60 रुपये प्रति किलो, कद्दू 15 से 20 रुपये प्रति किलो, लौकी 20 से 30 रुपये प्रति किलो, अदरक 60 से 80 रुपये प्रति किलो, चुकंदर 30 से 40 रुपये प्रति किलो, करेला 40 से 60 रुपये प्रति किलो, सोया मेथी 60 से 80 रुपये प्रति किलो, तोरई 50 से 60 रुपये प्रति किलो, नींबू 140 से 180 रुपये प्रति किलो, लोबिया 60 रुपये प्रति किलो, वसीगरा 100 से 120 रुपये प्रति किलो, पुदीना 40 से 50 रुपये प्रति किलो, घुईयां 40 से 50 रुपये प्रति किलो और ग्वार फली 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
पढ़ें: कोरोना संक्रमण की स्थिति में चिकित्सा कर्मियों को मिले 28 दिन का अवकाश
सब्जियों के साथ-साथ फलों के दाम भी बढ़े हैं. संतरा 150 से 170 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मौसम्बी 90 से 100 रुपये प्रति किलो, सेब 180 से 200 रुपये प्रति किलो, अनार 120 से 160 रुपये प्रति किलो, नींबू 150 से 180 रुपये प्रति किलो, केला 40 से 60 रुपये प्रति दर्जन बेचा जा रहा है.