लखनऊ : प्रदेश में कुछ दिनों पहले आसमान छू रहे सब्जियों के दामों में काफी गिरावट आई है. जिसका कारण गर्मी में अधिक पैदावार होना व शादी समारोह की संख्या कम होना माना जा रहा है. सब्जियों के दाम गिरने से आम जन को कुछ राहत मिली है, वहीं बचत होने से गृहणियों में भी खुशी देखी गई है. मंडी व्यापारियों का कहना है कि 'शादियों की सहालग के चलते कुछ सब्जियों के दामों में उछाल आ गया था, लेकिन जैसे-जैसे सहालग कम पड़ रही है उसी तरह दाम भी कम हो रहे हैं.' आइए जानते हैं शुक्रवार को सब्जियों के क्या भाव हैं.
व्यापारियों का कहना है कि 'पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रही थीं, जिससे दाम बढ़े हुए थे. अब स्थानीय सब्जियां तैयार हो गई हैं. ऐसे में इस समय बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने से कीमत में काफी कमी आई है. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर कद्दू, फूल गोभी, पालक, मटर तथा टमाटर की पैदावार हो रही है. हालांकि कुछ सब्जी के दाम अभी भी बढ़े हुए हैं.
मंडी में सब्जियों के भाव
हरी मिर्च - 30 रुपये किलो
अदरक - 100 रुपये किलो
फूल गोभी - 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 14 रुपये किलो
पालक - 8 रुपये किलो
गाजर - 8 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
कटहल - 20 रुपये किलो
लहसुन - 100 रुपये किलो
प्याज - 13 रुपये किलो
नींबू - 70 रुपये किलो
भिंडी - 20 रुपये किलो
तोरई - 15 रुपये किलो
कद्दू - 8 रुपये किलो
लौकी - 12 रुपये किलो
सेम - 20 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
धनिया - 50 रुपये किलो
शिमला - 14 रुपये किलो
खीरा - 10 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : लगातार चौथे साल बिजली दरों में नहीं हुई बढ़ोतरी, कंपनियां मायूस और उपभोक्ता खुश