ETV Bharat / state

Vegetable Prices in Lucknow : नींब 50 और लौकी 30 पार, लहसुन का तड़का भी हुआ मंहगा, अन्य साब्जियों में राहत - lemon and bottle gourd prices

स्थानीय बाड़ियों से हरी सब्जियों की आवक बढ़ने से बाजार (Vegetable Prices in Lucknow) नरम हो गया है. हालांकि नीबू, लौकी, लहसुन, करेले के दाम आम लोगों का बजट गड़बड़ा रहा है. पिछले हफ्ते के मुकाबले इन सब्जियों के दाम डेढ़ से दोगुने हो गए हैं.

c
c
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 7:26 AM IST

लखनऊ : मंडियों में इन दिनों हरी साब्जियों के दाम कम होने से आम आदमी ने राहत भरी सांस ली है. हालांकि लौकी, नीबू व लहसुन के दामों में तेजी से किचन का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है. नीबू ने धीरे धीरे दाट खट्टे शुरू कर दिए हैं. वहीं लौकी ने भी अपने तेवर दिखाए हैं. साथ ही लहसुन की कीमतें भी रफ्तार पकड़ रही हैं. लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में इन दिनों साब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है. हफ्ते भर पहले जो सब्जियां महंगे दामों पर बिक रही थीं. स्थानीय बाड़ियों से आवक बढ़ने से कुछ साब्जियों के दाम तो आधे हो गए हैं और कुछ के दामों में कमी आ गई है. हालांकि कई महीनों से 30-40 रुपये किलो बिक रहे नीब में बढ़त बरकरार है. नीबू इन दिनों 50-60 रुपये किलो बिक रहा है. 15-20 किलो बिकने वाली स्लिम लौकी अब 25-30 रुपये किलो तक बिकने लगी है. किचन में सभी साब्जियों में इस्तेमाल होने वाला लहसुन भी महंगा हुआ है. 30-40 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 50-60 रुपये किलो तक बिकने लगा है. करेले ने भी खाने का स्वाद कड़वा किया हुआ है. मंडियों में करेला 30 रुपये किलो की कीमत से बिक रहा है.

मंडी में मटर 12 रुपये, करेला 30 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 55 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 10 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 18 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नीबू 50 रुपये किलो, तरोई 50 रुपये किलो बिक रहा है.

फुटकर बाजार में शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 15 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 25 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 15 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 35 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो और नीबू 70 रुपये किलो, मटर 20 रुपये, करेला 50 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 25 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो तरोई 60 रुपये किलो बिक रहा है.

लखनऊ : मंडियों में इन दिनों हरी साब्जियों के दाम कम होने से आम आदमी ने राहत भरी सांस ली है. हालांकि लौकी, नीबू व लहसुन के दामों में तेजी से किचन का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है. नीबू ने धीरे धीरे दाट खट्टे शुरू कर दिए हैं. वहीं लौकी ने भी अपने तेवर दिखाए हैं. साथ ही लहसुन की कीमतें भी रफ्तार पकड़ रही हैं. लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में इन दिनों साब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है. हफ्ते भर पहले जो सब्जियां महंगे दामों पर बिक रही थीं. स्थानीय बाड़ियों से आवक बढ़ने से कुछ साब्जियों के दाम तो आधे हो गए हैं और कुछ के दामों में कमी आ गई है. हालांकि कई महीनों से 30-40 रुपये किलो बिक रहे नीब में बढ़त बरकरार है. नीबू इन दिनों 50-60 रुपये किलो बिक रहा है. 15-20 किलो बिकने वाली स्लिम लौकी अब 25-30 रुपये किलो तक बिकने लगी है. किचन में सभी साब्जियों में इस्तेमाल होने वाला लहसुन भी महंगा हुआ है. 30-40 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 50-60 रुपये किलो तक बिकने लगा है. करेले ने भी खाने का स्वाद कड़वा किया हुआ है. मंडियों में करेला 30 रुपये किलो की कीमत से बिक रहा है.

मंडी में मटर 12 रुपये, करेला 30 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 55 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 10 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 18 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नीबू 50 रुपये किलो, तरोई 50 रुपये किलो बिक रहा है.

फुटकर बाजार में शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 15 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 25 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 15 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 35 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो और नीबू 70 रुपये किलो, मटर 20 रुपये, करेला 50 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 25 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो तरोई 60 रुपये किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : Ayush Scam Case में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.