ETV Bharat / state

टमाटर से महंगी बिक रही अदरक, मिर्च के दाम भी हुए बराबर, देखें सब्जियों के ताजा भाव

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 6:21 PM IST

यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) लगातार लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. अदरक फुटकर बाजार में 280 रुपये किलो बिक रही है. दूसरी सब्जियों के दाम भी आवक कम होने के कारण बढ़ गये हैं.

Etv Bharat
Vegetable price in UP Vegetable price in Lucknow यूपी में सब्जियों के दाम लखनऊ में सब्जियों के दाम UP Vegetable Price Update 18 July 2023

लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) आम लोगों का बजट डांवाडोल हो गया है. देश में अदरक की पैदावार कम हुई है. लखनऊ में थोक मंडी में अदरक के दाम 200 प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. अदरक पहले 100 रुपये प्रति किलो बिक रही थी. सप्लाई घटने की वजह से इसके दाम (Vegetable price in Lucknow) डेढ़ गुना बढ़ गये हैं. व्यापरियों ने बताया कि देश में अदरक की पैदावार कम हो रही है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि मांग की तुलना में अदरक की आवक तो नहीं के बराबर हो गई है. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):
हरी मिर्च- 160 रुपये किलो
अदरक- 280 रुपये किलो
फूल गोभी- 30 रुपये/ प्रति पीस
टमाटर- 170 रुपये किलो
पालक- 40 रुपये किलो
गाजर- 25 रुपये किलो
आलू - 20 रुपये किलो
कटहल- 20 रुपये किलो
लहसुन- 200 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नींबू- 70 रुपये किलो
भिंडी- 50रुपये किलो
तरोई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 30 रुपये किलो
लौकी- 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 120 रुपये किलो
करेला- रुपये 80 किलो
धनिया- 200 रुपये किलो
शिमला- 120 रुपये किलो
खीरा- 30 रुपये किलो
अरबी- 90 रुपये किलो
घुइयां- 50 रुपये किलो
बैंगन: 80 रुपये किलो

लखनऊ की दुबग्गा स्थित मंडी में दूर-दूर से लोग सब्जियां खरीदने के लिए आते हैं. लोगों को उम्मीद रहती है कि यहां पर सब्जी के दाम सही मिलेंगे. यहां खरीदारों को ज्यादातर सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अदरक कारोबारी एजाज हुसैन ने बताया कि बारिश की वजह से इस बार फसल कम हुई है. पिछले साल अदरक उगाने वाले किसानों को अदरक का सही मूल्य नहीं मिला था. इस वजह से किसानों ने इस बार अदरक की खेती नहीं की. इस बार अदरक की आवक मंडी में कमी हुई है. इस कारण दामों में इजाफा हुआ है (UP Vegetable Price Update 18 July 2023)

लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) आम लोगों का बजट डांवाडोल हो गया है. देश में अदरक की पैदावार कम हुई है. लखनऊ में थोक मंडी में अदरक के दाम 200 प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. अदरक पहले 100 रुपये प्रति किलो बिक रही थी. सप्लाई घटने की वजह से इसके दाम (Vegetable price in Lucknow) डेढ़ गुना बढ़ गये हैं. व्यापरियों ने बताया कि देश में अदरक की पैदावार कम हो रही है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि मांग की तुलना में अदरक की आवक तो नहीं के बराबर हो गई है. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):
हरी मिर्च- 160 रुपये किलो
अदरक- 280 रुपये किलो
फूल गोभी- 30 रुपये/ प्रति पीस
टमाटर- 170 रुपये किलो
पालक- 40 रुपये किलो
गाजर- 25 रुपये किलो
आलू - 20 रुपये किलो
कटहल- 20 रुपये किलो
लहसुन- 200 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नींबू- 70 रुपये किलो
भिंडी- 50रुपये किलो
तरोई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 30 रुपये किलो
लौकी- 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 120 रुपये किलो
करेला- रुपये 80 किलो
धनिया- 200 रुपये किलो
शिमला- 120 रुपये किलो
खीरा- 30 रुपये किलो
अरबी- 90 रुपये किलो
घुइयां- 50 रुपये किलो
बैंगन: 80 रुपये किलो

लखनऊ की दुबग्गा स्थित मंडी में दूर-दूर से लोग सब्जियां खरीदने के लिए आते हैं. लोगों को उम्मीद रहती है कि यहां पर सब्जी के दाम सही मिलेंगे. यहां खरीदारों को ज्यादातर सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अदरक कारोबारी एजाज हुसैन ने बताया कि बारिश की वजह से इस बार फसल कम हुई है. पिछले साल अदरक उगाने वाले किसानों को अदरक का सही मूल्य नहीं मिला था. इस वजह से किसानों ने इस बार अदरक की खेती नहीं की. इस बार अदरक की आवक मंडी में कमी हुई है. इस कारण दामों में इजाफा हुआ है (UP Vegetable Price Update 18 July 2023)

ये भी पढ़ें- अतीक और अशरफ की हत्या का प्लान फुलप्रूफ था, हत्या के बाद पिस्टल फेंककर करना था सरेंडर

Last Updated : Jul 18, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.