लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) में गिरावट हुई है. हफ्तों बाद टमाटर की कीमत कम होने से इसकी डिमांड बढ़ गयी है. टमाटर के कम दाम का असर यह हुआ है कि अन्य दूसरी सब्जियों के दाम पर भी कम हो गये हैं.
दुब्बगा सब्जी मण्डी समिति अध्यक्ष लाला यादव ने बताया कि टमाटर की कीमत कम होने का असर हरी सब्जियों पर भी हुआ है. इन सब्जियों की कीमत भी पहले से कम हुई है. सब्जियों की कीमत कम होने से टमाटर के साथ अन्य दूसरी सब्जियों की डिमांड भी ज्यादा हुई है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):
हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक- 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 60 रुपये किलो
घुइयां- 45 रुपये किलो
पालक- 60 रुपये किलो
गाजर- 50 रुपये किलो
आलू- 14 रुपये किलो
लहसुन- 150 रुपये किलो
प्याज- 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तरोई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल - 35 रुपये किलो
करेला - 35 रुपये किलो
हरी धनिया- 70 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):
हरी मिर्च - 90 रुपये किलो
अदरक- 160 रुपये किलो
फूल गोभी- 40 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 80 रुपये किलो
घुइयां- 60 रुपये किलो
पालक- 80 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया- 110 रुपये किलो
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पहले की अपेक्षा ज्यादा सब्जी बेची गई है. वहीं लखनऊ शहर की फुटकर सब्जी मंडियों भी टमाटर और दूसरी सब्जियों की डिमांड ज्यादा हुई है. (UP Vegetable Price Update 18 August 2023)