लखनऊ: गर्मी का मौसम आते ही लोगों के चेहरे खान-पान को लेकर खिल जाते हैं. तरह-तरह की सब्जियां मिलती हैं. पाचन क्रिया भी ठीक रहती है. फिलहाल बीते महीने उछाल बाद यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) कम होने शुरू हुए हैं. कम कीमत में तरह-तरह की सब्जियां मिल रही हैं. इससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है. गृहणियों के चेहरे पर भी मुस्कान देखी जा रही है. रसोई घर में भी तरह-तरह की सब्जियां देखी जा रही हैं. सब्जी मंडी टमाटर, गाजर, फूल और पत्ता गोभी काफी कम दाम पर मिल रहे हैं
लखनऊ में सब्जियों के दाम (Vegetable price in Lucknow): लाल टमाटर से सब्जी मंडी सज गयी है. मंडी में टमाटर 20- 25 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. खीरा 7 रुपये किलो और गाजर 10 रुपये किलो मिल रहा है. कुछ दिनों पहले तक कद्दू 15 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. इसकी कीमत कम हो गयी है. कद्दू अब 5 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं अदरक 120 रुपये किलो और शिमला मिर्च 12 रुपये किलो बिक रहा है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक भाव): करेला 30 रुपये किलो, पालक 10 रुपये किलो, खीरा 7 रुपये किलो, भिंडी 15 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 10 रुपये किलो, आलू 14 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 14 रुपये किलो, लहसुन 70 रुपये किलो, बैंगन 10 रुपये किलो, पत्तागोभी 5 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 5 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो और नीबू 60 रुपये किलो, तरोई 8 रुपये किलो बिक रहा है. (UP Vegetable Price Update)
ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: भाई की तहरीर पर FIR दर्ज