लखनऊ : यूपी में आज कल मंडियों में सब्जियों के भाव काफी बढ़े हुए हैं. खाने में इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमतों में तेजी की बात करें तो सब्जियों को खरीद पाना लोगों के बस से बाहर होता जा रहा है. खाने का स्वाद फीका होता जा रहा है. मंडी दुकानदारों का कहना है कि कुछ सब्जियों के दाम में अभी भी उतार चढ़ाव हो रहा है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)
हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 160 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 180 रुपये किलो
घुइयां - 45 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 80 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक - 200 रुपये किलो
फूल गोभी - 50 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 220 रुपये किलो
घुइयां - 60 रुपये किलो
पालक - 80 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 200 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तोरई- 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
हरी धनिया - 128 रुपये किलो