ETV Bharat / state

लखनऊ की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों पर महंगाई की तपिश, आइए जानें आज क्या रहे रेट

यूपी की मंडयों में सब्जियों के दामों (Vegetable Price) में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. मंडियों में महंगाई की तपिश बरकरार है. तोरई, कद्दू, लौकी, परवल, लहसुन, प्याज, टमाटर सहित कई सब्जियों के रेट कम नहीं हो रहे हैं. बीते दो सप्ताह के मुकाबले कई सब्जियों के दाम 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. हालांकि मौसमी सब्जियों के दामों में कुछ राहत जरूर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 7:24 AM IST

लखनऊ : यूपी में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, लेकिन सब्जी मंडियों में महंगाई की तपिश बरकरार है. यूपी की सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव कम नहीं हो रहे हैं. बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा परवल, मिर्च, लहसुन के भाव अन्य सब्जियों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं. फुटकर बाजार में प्याज सौ रुपये किलो के करीब पहुंचने को है. वहीं लखनऊ में लहसुन दो सौ रुपये किलों के पार पहुंच गया है. कुछ दिन पहले जो टमाटर 20 रुपये प्रति किलो था वह अब 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. ऐसे ही कद्दू और गोभी के दाम भी बढ़े हुए हैं. 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाले कद्दू, गोभी अब 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं. आइए जानें बुधवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.

लखनऊ में सब्जियों का फुटकर भाव.
लखनऊ में सब्जियों का फुटकर भाव.


सब्जी दुकानदार जीशान, लवकुश, शंकर के अनुसार मौसमी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे बीते दो माह पहले भीषण गर्मी और उसके बाद हुई बारिश कारण है. बारिश से खेतों में सब्जियों की बुवाई समय से नहीं हो सकी. इसके अलावा तैयार फसल भी खराब हुई. इस कारण मंडियों में सब्जियों की आवक कम हुई और दाम चढ़ गए. मंडी से महंगी सब्जी मिलने के कारण फुटकर में दाम बढ़ जाते हैं. ऐसे में आम आदमी जरूरत के हिसाब से ख़रीदारी कर रहा है.



दुबग्गा सब्जी मंडी पहुंचे किसान नरेश यादव का कहना है कि भीषण गर्मी और मानसून की देरी के वजह से सब्जी की फसल काफी खराब हो गई थी. उपज भी मानसून की देरी की वजह से कम हुई है. ऐसे में मौसमी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले टमाटर, लहसुन, परवल, कद्दू और अदरक की आवक कम होने के कारण दाम काफी बढ़ गए हैं. फिलहाल किसानों की नई फसल आने तक महंगाई से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है.


यह भी पढ़ें : प्‍याज के नखरों के बीच कई सब्जियों के दामों में तेजी बरकरार, जानिए दीपावली तक कितने हो जाएंगे भाव

धनिया के भाव गिरने से थाली में दिखने लगी हरियाली, अभी मुंह चिढ़ा रहीं कई सब्जियां, जानिए ताजा रेट

लखनऊ : यूपी में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, लेकिन सब्जी मंडियों में महंगाई की तपिश बरकरार है. यूपी की सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव कम नहीं हो रहे हैं. बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा परवल, मिर्च, लहसुन के भाव अन्य सब्जियों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं. फुटकर बाजार में प्याज सौ रुपये किलो के करीब पहुंचने को है. वहीं लखनऊ में लहसुन दो सौ रुपये किलों के पार पहुंच गया है. कुछ दिन पहले जो टमाटर 20 रुपये प्रति किलो था वह अब 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. ऐसे ही कद्दू और गोभी के दाम भी बढ़े हुए हैं. 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाले कद्दू, गोभी अब 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं. आइए जानें बुधवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.

लखनऊ में सब्जियों का फुटकर भाव.
लखनऊ में सब्जियों का फुटकर भाव.


सब्जी दुकानदार जीशान, लवकुश, शंकर के अनुसार मौसमी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे बीते दो माह पहले भीषण गर्मी और उसके बाद हुई बारिश कारण है. बारिश से खेतों में सब्जियों की बुवाई समय से नहीं हो सकी. इसके अलावा तैयार फसल भी खराब हुई. इस कारण मंडियों में सब्जियों की आवक कम हुई और दाम चढ़ गए. मंडी से महंगी सब्जी मिलने के कारण फुटकर में दाम बढ़ जाते हैं. ऐसे में आम आदमी जरूरत के हिसाब से ख़रीदारी कर रहा है.



दुबग्गा सब्जी मंडी पहुंचे किसान नरेश यादव का कहना है कि भीषण गर्मी और मानसून की देरी के वजह से सब्जी की फसल काफी खराब हो गई थी. उपज भी मानसून की देरी की वजह से कम हुई है. ऐसे में मौसमी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले टमाटर, लहसुन, परवल, कद्दू और अदरक की आवक कम होने के कारण दाम काफी बढ़ गए हैं. फिलहाल किसानों की नई फसल आने तक महंगाई से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है.


यह भी पढ़ें : प्‍याज के नखरों के बीच कई सब्जियों के दामों में तेजी बरकरार, जानिए दीपावली तक कितने हो जाएंगे भाव

धनिया के भाव गिरने से थाली में दिखने लगी हरियाली, अभी मुंह चिढ़ा रहीं कई सब्जियां, जानिए ताजा रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.