लखनऊ: लविवि के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने शुक्रवार को अंडर ग्रेजुएट मैथ्स ग्रुप और बायोलॉजी ग्रुप के 500 छात्रों को ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम में संबोधित किया.
कार्यक्रम में प्रो. राय ने छात्रों के समग्र विकास के लिए समर्पित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने स्टूडेंट से ओपीडी (अवर प्यूपिल्स डे), टीचिंग रीचिंग एम्बॉल्डिंग एंड इवॉल्विंग स्कीम, समवर्धन समेतकर्मयोगी स्कीम के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रोफेसर राय ने कहा कि छात्र जीवन के दौरान उन्हें कई विचलित करने वाले वातावरण, लोगों या परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में प्रत्येक के जीवन की सफलता इस विचलित करने वाले समय में उनके निर्णयों पर निर्भर करेगी. लविवि में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स भाग्यशाली है. इन्होंने 50 हजार आवेदन करने वाले छात्रों के बीच यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त किया है.
गौतम बुद्ध की कहानियों से लें प्रेरणा
कुलपति ने गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित कहानी सुनाई. इस दौरान उन्होंने छात्रों को गौतम बुद्ध की तरह अपने लक्ष्य पर मन लगाकर आत्मज्ञान की राह पर चलने का मंत्र दिया. इसके अलावा डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन व डीन ऑफ साइंस प्रो. तृप्ता त्रिवेदी ने छात्रों का विश्वविद्यालय में स्वागत करते हुए उन्हें संस्था का सक्रिय हिस्सा बनने को प्रेरित किया.
डीन एकेडमिक्स प्रो. अरविंद मोहन ने यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक सफलताओं की जानकारी दी, जिसमें देश में सिर्फ 62 अन्य संस्थानों के साथ प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल होने की जानकारी दी गई. इस दौरान छात्रों ने भी प्रोफेसर से कई सवाल पूछे. वहीं, विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के लिए गर्व होना बताया गया.
राज्यमंत्री को पर्यटन राजदूत पुरस्कार से नवाजा
लखनऊ विश्वविद्यालय के पर्यटन अध्ययन संस्थान की ओर से शुक्रवार को पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी को पहले पर्यटन राजदूत पुरस्कार से नवाजा गया. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मंत्री नीलकंठ तिवारी को एक स्मारक फोटो देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें- Diwali 2020: जानिए इस बार लोग कैसे मनाएंगे दीपावली