लखनऊ: मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के माल ब्लॉक में कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से बचने के लिए सामाजिक संस्थाओं ने मोर्चा संभाल लिया है. माल क्षेत्र के कई गांव में सामाजिक संस्थाओं ने लोगों को जागरूक कर स्वनिर्मित मास्क वितरित किए.
राजधानी के माल ब्लॉक में वात्सल्य संस्था 'कार्यक्रम सक्षम' नामक अभियान चला रही है. इसके अंतर्गत सिलाई ट्रेड की महिला यूथ माल के विभिन्न गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाती हैं और फेस मास्क बनाकर गरीब परिवारों एवं बच्चों को वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक करती हैं.
यह महिलाएं खुद से बनाए गए मास्क को नि:शुल्क वितरित करती हैं. वात्सल्य संस्था के कार्यकर्ता राज कमल सिंह, अनुराग पांडे एवं सौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वात्सल्य के समस्त कार्यकर्ता पूरी तरह से सरकार के साथ हैं. इसकी रोकथाम के लिए सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने के लिए हम तैयार हैं.