ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी महिलाओं की 3 टीमें - Smriti Ekana Stadium

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति इकाना स्टेडियम में आईपीएल का वूमेन चैलेंजर्स मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें महिलाओं की 3 टीमें आपस में भिड़ेंगी.

etv bharat
अटल बिहारी वाजपेयी
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:46 PM IST

लखनऊ : 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति इकाना स्टेडियम में आईपीएल का वूमेन चैलेंजर्स मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें महिलाओं की 3 टीमें आपस में भिड़ेंगी. हर साल आईपीएल में महिलाओं के लिए अलग से एक चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो कि इस बार लखनऊ में होगा. लखनऊ टीम इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स के नाम से आईपीएल में उतारी है. मगर पुरुषों का एक भी मुकाबला लखनऊ में नहीं खेले जाने से क्रिकेट प्रेमी निराश थे. महिलाओं के मुकाबले यहां होने से क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल के नाम पर कुछ देखने के लिए जरूर मिलेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार (23 अप्रैल) को आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. प्लेऑफ के मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं, वुमंस चैलेंजर्स का आयोजन लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- नोएडा प्राधिकरण के पूर्व एसओडी नवीन कुमार सिंह पर गिरी गाज, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया निलंबित

कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैचों का आयोजन होगा. 24 मई को क्वालीफायर-1 और 26 मई को एलिमेटर मैच खेला जाएगा. इसके बाद 27 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 और 29 मई को फाइनल मैच आयोजित होगा. चारों मुकाबलों के दौरान स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैच देख सकते हैं. महिला चैलेंजर्स के मुकाबले इकाना स्टेडियम में 24 से 28 मई के बीच होंगे.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, 'महिला चैलेंजर्स सीरीज 24-28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. जहां तक पुरुषों के आईपीएल नॉक-आउट चरण के मैचों का सवाल है तो यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. 22 मई को लीग राउड के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए शत-प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी'.

आईपीएल के लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के चार मैदान पर खेले जा रहे हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा पुणे को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिली हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति इकाना स्टेडियम में आईपीएल का वूमेन चैलेंजर्स मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें महिलाओं की 3 टीमें आपस में भिड़ेंगी. हर साल आईपीएल में महिलाओं के लिए अलग से एक चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो कि इस बार लखनऊ में होगा. लखनऊ टीम इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स के नाम से आईपीएल में उतारी है. मगर पुरुषों का एक भी मुकाबला लखनऊ में नहीं खेले जाने से क्रिकेट प्रेमी निराश थे. महिलाओं के मुकाबले यहां होने से क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल के नाम पर कुछ देखने के लिए जरूर मिलेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार (23 अप्रैल) को आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. प्लेऑफ के मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं, वुमंस चैलेंजर्स का आयोजन लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- नोएडा प्राधिकरण के पूर्व एसओडी नवीन कुमार सिंह पर गिरी गाज, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया निलंबित

कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैचों का आयोजन होगा. 24 मई को क्वालीफायर-1 और 26 मई को एलिमेटर मैच खेला जाएगा. इसके बाद 27 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 और 29 मई को फाइनल मैच आयोजित होगा. चारों मुकाबलों के दौरान स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैच देख सकते हैं. महिला चैलेंजर्स के मुकाबले इकाना स्टेडियम में 24 से 28 मई के बीच होंगे.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, 'महिला चैलेंजर्स सीरीज 24-28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. जहां तक पुरुषों के आईपीएल नॉक-आउट चरण के मैचों का सवाल है तो यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. 22 मई को लीग राउड के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए शत-प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी'.

आईपीएल के लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के चार मैदान पर खेले जा रहे हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा पुणे को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिली हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.