ETV Bharat / state

बनारस बना न्यू ईयर डेस्टिनेशन, होटल और बोट हाउसफुल - न्यू ईयर डेस्टिनेशन

वाराणसी न्यू ईयर डेस्टिनेशन (Varanasi becomes new year destination) बन गया है. यहां के होटल और बोट्स हाउसफुल हो गये हैं. पर्यटन का क्षेत्र में वाराणसी (New Year Celebration in Varanasi) नए आयाम बनाता जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:14 AM IST

वाराणसी: नए साल की तैयारी का जश्न पूरे देश में देखने को मिल रहा है और इसकी एक तस्वीर वाराणसी में भी दिख रही है, जहां पर लोग वाराणसी को अपने न्यू ईयर डेस्टिनेशन (New Year Celebration in Varanasi) के रूप में पसंद कर रहे हैं. जी हां! इसका परिणाम है कि नए साल पर बनारस के होटल से लेकर के घाट सभी हाउसफुल नजर आ रहे हैं. अब तक 90 फ़ीसदी होटल की जहां बुकिंग हो चुकी है तो वहीं नाव एवं कुछ भी लगभग फूल मानी जा रही है. यही नहीं लोगों की लगातार बढ़ती रुचि को देखते हुए होटल से लेकर के क्लब तक के लोगों ने इस जश्न को दोगुना करने की तैयारी शुरू कर दी है. ताकि काशी आने वाले पर्यटक नए साल को पूरी तरीके से यादगार बनाकर यहां से लौटे.

अलकनंदा क्रूज, भागीरथी, विवेकानंदा के टिकट बिक चुके हैं
अलकनंदा क्रूज, भागीरथी, विवेकानंदा के टिकट बिक चुके हैं

बता दें कि पर्यटन का क्षेत्र में वाराणसी लगातार नए आयाम बनने जा रहे हैं और इस नए आयाम का परिणाम है कि सावन हो कोई त्यौहार हो या फिर आम दिन हर कोई काशी जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ यहां के अलग-अलग स्थलों का भ्रमण करता है. पर्यटकों के बनारस आने को लेकर होटल करोबारियों और क्लब ओनर्स ने तैयारियां कर ली हैं. वहीं अलकनंदा क्रूज, भागीरथी, विवेकानंदा के टिकट बिक चुके हैं. क्लबों में भी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं दूसरी ओर लगभग 95 फीसदी होटल बुक चल रहे हैं. लॉज में भी कमरे नहीं मिल रहे हैं.

काशी आने वाले पर्यटकों का नया साल को यादगार बनाने की तैयारी
काशी आने वाले पर्यटकों का नया साल को यादगार बनाने की तैयारी

नाव से लेकर होटल तक सबकुछ बुक: नया साल आने से पहले ही बनारस में पर्यटकों की भीड़ दिखने लगी है. गंगा किनारे और बनारस की गलियों में पर्यटकों की भीड़ दिखाई दे रही है. पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक, होटल, बोट्स, क्रूज और नाव बुक हो चुके हैं. 2 जनवरी तक अब इन सभी की बुकिंग मिलना मुश्किल है. वहीं इसी माहौल में होटल के कमरों में बुकिंग के रेट भी बढ़ गए हैं. बनारस के लग्जरी होटल्स में बुकिंग एक रात के लिए एक लाख रुपये तक की हो रही है. जहां तक क्रूज की बात है तो अलकनंदा क्रूजलाइन के सभी क्रूज बुक हो चुके हैं. इसके साथ ही विश्वनाथम और जलपरी भी बुक हो चुके हैं.

बनारस में पर्यटकों की भीड़ दिखने लगी है
अब तक 90 फ़ीसदी होटलों की बुकिंग हो चुकी

70 लाख के आस-पास आ सकते हैं पर्यटक: पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत बताते हैं कि, इस बार जनवरी में 10 तारीख तक बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है. लगभग 7 लाख के आस-पास पर्यटक बनारस में आ सकते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा किनारे घाटों पर, मंदिरों में, सारनाथ के आस-पास की जगहों पर लोग घूमने जा सकते हैं. इसके साथ ही पर्यटन विभाग के होटलों को भी तैयार रखा गया है. उन्होंने बताया कि बनारस बीते 3 साल में पर्यटन का हब बन चुका है. शादी-विवाह के साथ ही लोग अपने अयोजनों के लिए बनारस को चुन रहे हैं. इस बार नए साल पर लाखों की संख्या में लोग बनारस आने वाले हैं.

दिसंबर-जनवरी की बुकिंग हो गई फुल: टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि, दिसंबर में लगभग सभी होटलों में 98 फीसदी की बुकिंग रही है. दिसंबर से जनवरी के बीच करीब 7 लाख से अधिक पर्यटकों के आने का अनुमान है. दिसंबर से जनवरी तक की होटलों की बुकिंग फुल चल रही है. लॉज और अन्य स्टे प्लेस पर कमरे नहीं मिल रहे हैं. उनका कहना है कि दिसंबर में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक वाराणसी पहुंचे हैं. उनका कहना है कि, इस बार पिछले साल से अधिक पर्यटक काशी आ रहे हैं. वाराणसी की ब्रांडिंग किए जाने का असर हमें अपने व्यापार में दिख रहा है. अब काशी से अयोध्या जाने वाले पर्यटकों की भी संख्या काफी अधिक है.

दिसंबर तक 5 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे: पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल दिसंबर तक 5 करोड़ 38 लाख से अधिक पर्यटक बनारस पहुंचे हैं. इन पर्यटकों में से भारतीय पर्यटकों की संख्या करीब 5 करोड़ 37 लाख 87 हजार रही है, जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 13 हजार 700 से अधिक रही. बता दें कि सबसे अधिक पर्यटक 97,22,206 अगस्त में आए हैं, जबकि जुलाई में 72,62,891 पर्यटक बनारस पहुंचे हैं. वहीं जनवरी 2023 में 44,29,590, फरवरी में 41,34,807, मार्च में 37,81,060, अप्रैल में 42,67,858, मई में 32,25,476, जून में 36,96,346 पर्यटक बनारस पहुंचे हैं. वहीं, सितंबर में 38,97,844, अक्टूबर में 42,55,674, नवंबर में 48,26,776 पर्यटक बनारस पहुंचे हैं.

बनारस बना न्यू ईयर डेस्टिनेशन:

  • नया साल आने से पहले ही बनारस में पर्यटकों की भीड़ दिखने लगी है.
  • दिसंबर में लगभग सभी होटलों में 98 फीसदी की बुकिंग रही है.
  • लॉज और अन्य स्टे प्लेस पर कमरे नहीं मिल रहे हैं.
  • लग्जरी होटल्स में बुकिंग एक रात के लिए एक लाख रुपये तक हो चुकी है.
  • नए साल पर लोग काशी को न्यू ईयर डेस्टिनेशन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रामलला का गृह प्रवेशः तीन सुंदर प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक का चयन दो दिन में होगा, राम भक्तों का पग-पग पर होगा भव्य स्वागत

वाराणसी: नए साल की तैयारी का जश्न पूरे देश में देखने को मिल रहा है और इसकी एक तस्वीर वाराणसी में भी दिख रही है, जहां पर लोग वाराणसी को अपने न्यू ईयर डेस्टिनेशन (New Year Celebration in Varanasi) के रूप में पसंद कर रहे हैं. जी हां! इसका परिणाम है कि नए साल पर बनारस के होटल से लेकर के घाट सभी हाउसफुल नजर आ रहे हैं. अब तक 90 फ़ीसदी होटल की जहां बुकिंग हो चुकी है तो वहीं नाव एवं कुछ भी लगभग फूल मानी जा रही है. यही नहीं लोगों की लगातार बढ़ती रुचि को देखते हुए होटल से लेकर के क्लब तक के लोगों ने इस जश्न को दोगुना करने की तैयारी शुरू कर दी है. ताकि काशी आने वाले पर्यटक नए साल को पूरी तरीके से यादगार बनाकर यहां से लौटे.

अलकनंदा क्रूज, भागीरथी, विवेकानंदा के टिकट बिक चुके हैं
अलकनंदा क्रूज, भागीरथी, विवेकानंदा के टिकट बिक चुके हैं

बता दें कि पर्यटन का क्षेत्र में वाराणसी लगातार नए आयाम बनने जा रहे हैं और इस नए आयाम का परिणाम है कि सावन हो कोई त्यौहार हो या फिर आम दिन हर कोई काशी जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ यहां के अलग-अलग स्थलों का भ्रमण करता है. पर्यटकों के बनारस आने को लेकर होटल करोबारियों और क्लब ओनर्स ने तैयारियां कर ली हैं. वहीं अलकनंदा क्रूज, भागीरथी, विवेकानंदा के टिकट बिक चुके हैं. क्लबों में भी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं दूसरी ओर लगभग 95 फीसदी होटल बुक चल रहे हैं. लॉज में भी कमरे नहीं मिल रहे हैं.

काशी आने वाले पर्यटकों का नया साल को यादगार बनाने की तैयारी
काशी आने वाले पर्यटकों का नया साल को यादगार बनाने की तैयारी

नाव से लेकर होटल तक सबकुछ बुक: नया साल आने से पहले ही बनारस में पर्यटकों की भीड़ दिखने लगी है. गंगा किनारे और बनारस की गलियों में पर्यटकों की भीड़ दिखाई दे रही है. पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक, होटल, बोट्स, क्रूज और नाव बुक हो चुके हैं. 2 जनवरी तक अब इन सभी की बुकिंग मिलना मुश्किल है. वहीं इसी माहौल में होटल के कमरों में बुकिंग के रेट भी बढ़ गए हैं. बनारस के लग्जरी होटल्स में बुकिंग एक रात के लिए एक लाख रुपये तक की हो रही है. जहां तक क्रूज की बात है तो अलकनंदा क्रूजलाइन के सभी क्रूज बुक हो चुके हैं. इसके साथ ही विश्वनाथम और जलपरी भी बुक हो चुके हैं.

बनारस में पर्यटकों की भीड़ दिखने लगी है
अब तक 90 फ़ीसदी होटलों की बुकिंग हो चुकी

70 लाख के आस-पास आ सकते हैं पर्यटक: पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत बताते हैं कि, इस बार जनवरी में 10 तारीख तक बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है. लगभग 7 लाख के आस-पास पर्यटक बनारस में आ सकते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा किनारे घाटों पर, मंदिरों में, सारनाथ के आस-पास की जगहों पर लोग घूमने जा सकते हैं. इसके साथ ही पर्यटन विभाग के होटलों को भी तैयार रखा गया है. उन्होंने बताया कि बनारस बीते 3 साल में पर्यटन का हब बन चुका है. शादी-विवाह के साथ ही लोग अपने अयोजनों के लिए बनारस को चुन रहे हैं. इस बार नए साल पर लाखों की संख्या में लोग बनारस आने वाले हैं.

दिसंबर-जनवरी की बुकिंग हो गई फुल: टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि, दिसंबर में लगभग सभी होटलों में 98 फीसदी की बुकिंग रही है. दिसंबर से जनवरी के बीच करीब 7 लाख से अधिक पर्यटकों के आने का अनुमान है. दिसंबर से जनवरी तक की होटलों की बुकिंग फुल चल रही है. लॉज और अन्य स्टे प्लेस पर कमरे नहीं मिल रहे हैं. उनका कहना है कि दिसंबर में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक वाराणसी पहुंचे हैं. उनका कहना है कि, इस बार पिछले साल से अधिक पर्यटक काशी आ रहे हैं. वाराणसी की ब्रांडिंग किए जाने का असर हमें अपने व्यापार में दिख रहा है. अब काशी से अयोध्या जाने वाले पर्यटकों की भी संख्या काफी अधिक है.

दिसंबर तक 5 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे: पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल दिसंबर तक 5 करोड़ 38 लाख से अधिक पर्यटक बनारस पहुंचे हैं. इन पर्यटकों में से भारतीय पर्यटकों की संख्या करीब 5 करोड़ 37 लाख 87 हजार रही है, जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 13 हजार 700 से अधिक रही. बता दें कि सबसे अधिक पर्यटक 97,22,206 अगस्त में आए हैं, जबकि जुलाई में 72,62,891 पर्यटक बनारस पहुंचे हैं. वहीं जनवरी 2023 में 44,29,590, फरवरी में 41,34,807, मार्च में 37,81,060, अप्रैल में 42,67,858, मई में 32,25,476, जून में 36,96,346 पर्यटक बनारस पहुंचे हैं. वहीं, सितंबर में 38,97,844, अक्टूबर में 42,55,674, नवंबर में 48,26,776 पर्यटक बनारस पहुंचे हैं.

बनारस बना न्यू ईयर डेस्टिनेशन:

  • नया साल आने से पहले ही बनारस में पर्यटकों की भीड़ दिखने लगी है.
  • दिसंबर में लगभग सभी होटलों में 98 फीसदी की बुकिंग रही है.
  • लॉज और अन्य स्टे प्लेस पर कमरे नहीं मिल रहे हैं.
  • लग्जरी होटल्स में बुकिंग एक रात के लिए एक लाख रुपये तक हो चुकी है.
  • नए साल पर लोग काशी को न्यू ईयर डेस्टिनेशन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रामलला का गृह प्रवेशः तीन सुंदर प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक का चयन दो दिन में होगा, राम भक्तों का पग-पग पर होगा भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.