ETV Bharat / state

वंदे भारत ने पहले दिन 2 घंटे 37 मिनट में तय किया अयोध्या से लखनऊ तक का सफर, सवा घंटे देरी से पहुंची लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छह वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat welcome at Charbagh railway station) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. लखनऊ पहुंचने पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 5:45 PM IST

लखनऊ पहुंची वंदे भारत ट्रेन

लखनऊ : अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ होते हुए आनंद विहार जाने वाली देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन की औसत स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे है, लेकिन पहले दिन इस ट्रेन को अयोध्या से लखनऊ की 135 किलोमीटर की दूरी तय करने में ढाई घंटे से ज्यादा का समय लग गया. 12:12 पर अयोध्या कैंट से रवाना हुई वंदे भारत 2:49 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच पाई. यहां पर लगभग 15 मिनट ठहरने के बाद 3:05 पर आनंद विहार के लिए रवाना हो गई. वंदे भारत का पहले दिन इनॉगरल रन था, इसलिए ट्रेन धीरे चली, ऐसा रेलवे के जिम्मेदारों का कहना है. कमर्शियल रन में ट्रेन अपने समय से चलेगी.




लखनऊ होकर गुजरी ट्रेन : अयोध्या से दिल्ली के आनंद विहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शनिवार से शुरुआत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन लखनऊ के लिए निकली. 12:12 बजे रवाना होने वाली इस ट्रेन को करीब 1:30 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचना था, लेकिन ट्रेन 2:49 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. यानी पहले ही दिन ट्रेन को 2 घंटे 37 मिनट इस दूरी को तय करने में लग गए. चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वंदे भारत के यात्रियों का स्वागत किया गया. यहां पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल वंदे भारत ट्रेन के अंदर भी गईं और वालंटियर बच्चों से बातचीत भी की. बड़ी संख्या में यात्री वंदे भारत के दीदार के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची यात्रियों ने जमकर सेल्फी ली.


मल्हौर के पास जानवर से टकराई इसलिए और लेट आई : सूत्रों की मानें तो अयोध्या से वंदे भारत जब लखनऊ आ रही थी तो मल्हौर रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले किसी जानवर से इस ट्रेन की टक्कर हो गई, जिससे तकरीबन 15 से 20 मिनट तक ट्रेन लेट हो गई, हालांकि वैसे इसे छोटी ही घटना माना जा सकता है, लेकिन ये कहीं न कहीं रेलवे के सुरक्षा तंत्र पर सवालिया निशान जरूर लगा रहा है. वजह है कि रेलवे ने दावा किया था कि पटरियों की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलकर्मी निभाएंगे, लेकिन कहीं न कहीं पटरी की सुरक्षा में यह चूक जरूर है.

महापौर ने कहा यह बेहद गर्व का क्षण : इस मौके पर "ईटीवी भारत" से बातचीत करते हुए लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि 'यह हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है. लगातार लखनऊ की जमीन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आ रही है. यह चौथी ट्रेन यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है. लगातार नई-नई ट्रेन अब यात्रियों को राहत प्रदान कर रही है. अब पुरानी छुक छुक ट्रेनों के दिन चले गए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही मिडिल क्लास यात्रियों के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है. आगे भी कई अन्य ट्रेनें चलाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं.'

यात्री बोले, बहुत ही शानदार अनुभव : अयोध्या से आनंद विहार के लिए ट्रेन में सफर कर रहे रेलवे से जुड़े देवेंद्र कुमार का कहना है कि 'बहुत ही शानदार अनुभव है. वंदे भारत अत्याधुनिक ट्रेन है. सबसे खास बात है कि यह भारत की अपनी बनाई हुई ट्रेन है. दुर्घटना की दृष्टि से यह काफी सुरक्षित है. यात्री जो अक्सर ट्रेन पर चढ़ते समय गैपिंग होने के चलते पटरी के नीचे आ जाते थे उनकी सुविधा के लिए इस ट्रेन में ऐसी सीढ़ियां हैं जिससे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच कोई गैपिंग नहीं है. इससे यात्री का पैर नहीं फंस सकता. सुविधाओं का बड़ा ख्याल रखा गया है. ट्रेन के अंदर भी यात्री सुविधा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.'

यह भी पढ़ें : अयोध्या में आज 4 घंटे रुकेंगे पीएम: वाल्मीकि एयरपोर्ट, अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन सहित 15000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास

यह भी पढ़ें : PM Modi in Ayodhya: अभेद्य सुरक्षा इंतजाम, 6 हजार जवान तैनात, जमीन-आसमान और पानी से रखी जा रही नजर

लखनऊ पहुंची वंदे भारत ट्रेन

लखनऊ : अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ होते हुए आनंद विहार जाने वाली देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन की औसत स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे है, लेकिन पहले दिन इस ट्रेन को अयोध्या से लखनऊ की 135 किलोमीटर की दूरी तय करने में ढाई घंटे से ज्यादा का समय लग गया. 12:12 पर अयोध्या कैंट से रवाना हुई वंदे भारत 2:49 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच पाई. यहां पर लगभग 15 मिनट ठहरने के बाद 3:05 पर आनंद विहार के लिए रवाना हो गई. वंदे भारत का पहले दिन इनॉगरल रन था, इसलिए ट्रेन धीरे चली, ऐसा रेलवे के जिम्मेदारों का कहना है. कमर्शियल रन में ट्रेन अपने समय से चलेगी.




लखनऊ होकर गुजरी ट्रेन : अयोध्या से दिल्ली के आनंद विहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शनिवार से शुरुआत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन लखनऊ के लिए निकली. 12:12 बजे रवाना होने वाली इस ट्रेन को करीब 1:30 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचना था, लेकिन ट्रेन 2:49 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. यानी पहले ही दिन ट्रेन को 2 घंटे 37 मिनट इस दूरी को तय करने में लग गए. चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वंदे भारत के यात्रियों का स्वागत किया गया. यहां पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल वंदे भारत ट्रेन के अंदर भी गईं और वालंटियर बच्चों से बातचीत भी की. बड़ी संख्या में यात्री वंदे भारत के दीदार के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची यात्रियों ने जमकर सेल्फी ली.


मल्हौर के पास जानवर से टकराई इसलिए और लेट आई : सूत्रों की मानें तो अयोध्या से वंदे भारत जब लखनऊ आ रही थी तो मल्हौर रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले किसी जानवर से इस ट्रेन की टक्कर हो गई, जिससे तकरीबन 15 से 20 मिनट तक ट्रेन लेट हो गई, हालांकि वैसे इसे छोटी ही घटना माना जा सकता है, लेकिन ये कहीं न कहीं रेलवे के सुरक्षा तंत्र पर सवालिया निशान जरूर लगा रहा है. वजह है कि रेलवे ने दावा किया था कि पटरियों की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलकर्मी निभाएंगे, लेकिन कहीं न कहीं पटरी की सुरक्षा में यह चूक जरूर है.

महापौर ने कहा यह बेहद गर्व का क्षण : इस मौके पर "ईटीवी भारत" से बातचीत करते हुए लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि 'यह हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है. लगातार लखनऊ की जमीन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आ रही है. यह चौथी ट्रेन यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है. लगातार नई-नई ट्रेन अब यात्रियों को राहत प्रदान कर रही है. अब पुरानी छुक छुक ट्रेनों के दिन चले गए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही मिडिल क्लास यात्रियों के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है. आगे भी कई अन्य ट्रेनें चलाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं.'

यात्री बोले, बहुत ही शानदार अनुभव : अयोध्या से आनंद विहार के लिए ट्रेन में सफर कर रहे रेलवे से जुड़े देवेंद्र कुमार का कहना है कि 'बहुत ही शानदार अनुभव है. वंदे भारत अत्याधुनिक ट्रेन है. सबसे खास बात है कि यह भारत की अपनी बनाई हुई ट्रेन है. दुर्घटना की दृष्टि से यह काफी सुरक्षित है. यात्री जो अक्सर ट्रेन पर चढ़ते समय गैपिंग होने के चलते पटरी के नीचे आ जाते थे उनकी सुविधा के लिए इस ट्रेन में ऐसी सीढ़ियां हैं जिससे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच कोई गैपिंग नहीं है. इससे यात्री का पैर नहीं फंस सकता. सुविधाओं का बड़ा ख्याल रखा गया है. ट्रेन के अंदर भी यात्री सुविधा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.'

यह भी पढ़ें : अयोध्या में आज 4 घंटे रुकेंगे पीएम: वाल्मीकि एयरपोर्ट, अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन सहित 15000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास

यह भी पढ़ें : PM Modi in Ayodhya: अभेद्य सुरक्षा इंतजाम, 6 हजार जवान तैनात, जमीन-आसमान और पानी से रखी जा रही नजर

Last Updated : Dec 30, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.