लखनऊः प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य में अब छुट्टी वाले दिन भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इसका आदेश सभी जनपदों को जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव समेत कई बीजेपी नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाई.
जनवरी में शुरू हुआ था वैक्सीनेशन
राज्य में जनवरी में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. वहीं बाद में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसके लिए डॉक्टर से बीमारी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. वहीं अभी जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी में सप्ताह में छह कार्यदिवसों में वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं राजकीय व अन्य अवकाश पड़ने पर वैक्सीनेशन का काम बंद रहता है. स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई के मुताबिक अब राजकीय अवकाश वाले दिन भी वैक्सीन लगेगी. सिर्फ रविवार को कर्मी वैक्सीनेशन नहीं करेंगे, अन्य कोई छुट्टी नहीं होगी.
पीएचसी पर भी छह दिन, 61 लाख से अधिक को लगी डोज
डॉ. अजय घई के मुताबिक राज्य में 5400 के करीब सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही है. इनमें पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सप्ताह में तीन दिन वैक्सीन लग रही है. वहीं अब इन केंद्रों पर भी सप्ताह में छह दिन वैक्सीन लगेगी. शुक्रवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, मंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व पार्टी की नेता स्वेता सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाई. अब तक 61 लाख लोगों को डोज लगवाई जा चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: CM ने राजधानी समेत 7 जिलों में विशेष सतर्कता के दिये निर्देश
अभी यह है नियम
- सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय व सीएचसी पर सोमवार से शनिवार तक.
-पीएचसी-हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन.
-कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व सेंटर पर ऑफ लाइन पंजीकरण.
-दो तरह की वैक्सीन है, पहली का नाम है को-वैक्सीन, दूसरा नाम है कोविड-शील्ड.
- जिन लोगों ने को-वैक्सीन लगवाई है, उनकी दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद लगेगी.
- जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है, उनकी दूसरी डोज छह से आठ सप्ताह के बीच लगेगी.