ETV Bharat / state

इस जिले के सरकारी स्कूल में है शिक्षकों-कर्मचारियों की जरूरत, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षकों के पद खाली

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा की तरफ से इन पर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:46 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा की तरफ से इन पर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थियों को 1 जनवरी 2022 की शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से आवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

इन पदों के लिए की जा रही भर्ती

गणित की पूर्णकालिक शिक्षिका के लिए आवेदन लिया गया है. यह अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित सीट है. मासिक मानदेय ₹22000 है. गणित की एक पूर्णकालिक शिक्षिका अनारक्षित वर्ग में भी आवेदन मांगे गए हैं. इसी तरह विज्ञान में भी एक अनारक्षित वर्ग की पूर्णकालिक शिक्षिका की जरूरत है. अंग्रेजी विषय में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी से आवेदन मांगे जा रहे हैं. इनका मानदेय भी 22000 रुपये प्रति माह है. इनके अलावा राजकीय छात्रावास के लिए 8 सहायक रसोइए की जरूरत है. यह सभी महिला वर्ग से ही होंगे. इनका मानदेय 5175 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है. इनके अलावा चपरासी के चार, चौकीदार के चार और सफाई कर्मचारी के 4 पदों पर भर्ती की जा रही है. इनका प्रति माह मानदेय 5750 रुपये निर्धारित किया गया है. शैक्षिक योग्यता आठवीं निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: युवाओं को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, सीएम योगी 25 दिसंबर को देंगे एक लाख फ्री मोबाइल और टैबलेट

अंबेडकरनगर में काउंसलिंग में साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर की ओर से भी बीते दिनों जिले में संचालित कुल आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. बीएसए की ओर से सोमवार को इन पदों के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के वर्ग के पदों पर भर्ती के लिए 21 दिसंबर को काउंसलिंग और साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा.

22 दिसंबर को अंशकालीन शिक्षकों के लिए इंटरव्यू और काउंसलिंग होगी. इसी के साथ लेखाकार, मुख्य रसोईया और सहायक रसोईया पद के लिए भी साक्षात्कार और इंटरव्यू कराए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा की तरफ से इन पर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थियों को 1 जनवरी 2022 की शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से आवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

इन पदों के लिए की जा रही भर्ती

गणित की पूर्णकालिक शिक्षिका के लिए आवेदन लिया गया है. यह अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित सीट है. मासिक मानदेय ₹22000 है. गणित की एक पूर्णकालिक शिक्षिका अनारक्षित वर्ग में भी आवेदन मांगे गए हैं. इसी तरह विज्ञान में भी एक अनारक्षित वर्ग की पूर्णकालिक शिक्षिका की जरूरत है. अंग्रेजी विषय में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी से आवेदन मांगे जा रहे हैं. इनका मानदेय भी 22000 रुपये प्रति माह है. इनके अलावा राजकीय छात्रावास के लिए 8 सहायक रसोइए की जरूरत है. यह सभी महिला वर्ग से ही होंगे. इनका मानदेय 5175 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है. इनके अलावा चपरासी के चार, चौकीदार के चार और सफाई कर्मचारी के 4 पदों पर भर्ती की जा रही है. इनका प्रति माह मानदेय 5750 रुपये निर्धारित किया गया है. शैक्षिक योग्यता आठवीं निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: युवाओं को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, सीएम योगी 25 दिसंबर को देंगे एक लाख फ्री मोबाइल और टैबलेट

अंबेडकरनगर में काउंसलिंग में साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर की ओर से भी बीते दिनों जिले में संचालित कुल आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. बीएसए की ओर से सोमवार को इन पदों के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के वर्ग के पदों पर भर्ती के लिए 21 दिसंबर को काउंसलिंग और साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा.

22 दिसंबर को अंशकालीन शिक्षकों के लिए इंटरव्यू और काउंसलिंग होगी. इसी के साथ लेखाकार, मुख्य रसोईया और सहायक रसोईया पद के लिए भी साक्षात्कार और इंटरव्यू कराए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.