लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. नौकरी ढूंढ़ रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है. आवेदन की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2021 है. आवेदन ऑनलाइन होगा. बस इसके लिए भर्ती पोर्टल uplegisassemblyrecruitment.in पर जाना होगा. विभिन्न वर्गों में कुल 87 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं.
समूह 'ख' और 'ग' के 87 पदों के लिए मांगे गए आवेदन
यूपी सचिवालय में समूह ख एवं समूह ग के 87 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है. सचिवालय से जारी विज्ञापन सं.01/2020 में समूह ख एवं समूह ग में रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आज यानी 8 दिसंबर से मांगे गये हैं. इन पदों के लिए आवेदन के उम्मीदवार सचिवालय के भर्ती पोर्टल, uplegisassemblyrecruitment.in पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तारीख 7 जनवरी, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2021 है. विज्ञापन में दिया गया है उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में समूह ख एवं समूह ग में पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को भर्ती पोर्टल पर जाने के बाद पहले पंजीकरण करवाना होगा. उसके बाद मिली पंजीकरण संख्या के जरिये उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क ऑनलाइन देना होगा. शुल्क 7 जनवरी तक जमा कर सकते हैं.
हर पद के अलग आवेदन, अलग शुल्क
अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता हो तो, उसे हर एक पद के लिए अतिरिक्त आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क भी अलग-अलग देना होगा. अनारक्षित वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 950 रुपये है.