ETV Bharat / state

भीड़ एकत्र करने के मामले में जेपी नड्डा पर FIR क्यों नहीं: ललन कुमार - जेपी नड्डा का लखनऊ दौरा

राजधानी लखनऊ में यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ने कहा कि भीड़ एकत्र करने के मामले पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर एफआईआर क्यों दर्ज की गई. इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा पर जमकर हमला बोला.

यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर किया हमला.
यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर किया हमला.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 1:20 AM IST

लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने योगी सरकार से जुड़ी हुई कई बातों का चिक्र किया. वहीं इस पर सवाल उठाते हुए यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा कि 28 दिसंबर 2020 को किसानों के अधिकारों के लिए कांग्रेस ने संदेश यादा निकाली थी. जिसे रोकने के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए थे, जब किसान नहीं माने तो कोरोना प्रोटोकाल के तहत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी.

जेपी नड्डा के कार्यक्रम में भी थी भीड़
उन्होंने कहा कि कोरोना सुरक्षा के चलते हम पर एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी सेो पूछना चाहता हूं कि जेपी नड्डा के लखनऊ आगमन पर हुए कार्यक्रमों में, जो भीड़ एकत्र हुई थी. उन्हें क्या कोरोना प्रोटोकाल के तहत बुलाया गया था. इश मालमे पर नड्डा पर एफआईआर दर्ज नहीं होनी चाहिए. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विकास-विकास कहकर पूरे प्रदेश को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमराह कर रहे हैं. वह प्रदेश के कस्बाई या ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सड़कों का हाल देखें. आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा गोद लिए गए गांवों की भी हालत बेहद खराब है. ललन कुमार ने कहा कि ऐसे में आपके मुंह से विकास की बात सुनता हूं तो बुरा लगता है.

हाथरस और बदायूं भूल गए
अपने संबोधन में नड्डा ने योगी सरकार के लॉ एंड आर्डर की भी तारीफें कीं, लेकिन उन्होंने इस व्यवस्था की समीक्षा शायद हवा- हवाई बातों से ही कर ली थी. हाथरस और बदायूं में पुलिस ने पीड़ित परिजनों के साथ जो व्यवहार किया वह कोई नहीं भूल सकता. कांग्रेस मीडिया संयोजक ने कहा कि पता नहीं भाजपा के लोग इन मामलों को कैसे भूल जाते हैं. नड्डा ने यूपी के लॉ एंड आर्डर की तारीफ की, लेकिन हाथरस और बदायूं भूल गए.

लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने योगी सरकार से जुड़ी हुई कई बातों का चिक्र किया. वहीं इस पर सवाल उठाते हुए यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा कि 28 दिसंबर 2020 को किसानों के अधिकारों के लिए कांग्रेस ने संदेश यादा निकाली थी. जिसे रोकने के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए थे, जब किसान नहीं माने तो कोरोना प्रोटोकाल के तहत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी.

जेपी नड्डा के कार्यक्रम में भी थी भीड़
उन्होंने कहा कि कोरोना सुरक्षा के चलते हम पर एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी सेो पूछना चाहता हूं कि जेपी नड्डा के लखनऊ आगमन पर हुए कार्यक्रमों में, जो भीड़ एकत्र हुई थी. उन्हें क्या कोरोना प्रोटोकाल के तहत बुलाया गया था. इश मालमे पर नड्डा पर एफआईआर दर्ज नहीं होनी चाहिए. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विकास-विकास कहकर पूरे प्रदेश को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमराह कर रहे हैं. वह प्रदेश के कस्बाई या ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सड़कों का हाल देखें. आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा गोद लिए गए गांवों की भी हालत बेहद खराब है. ललन कुमार ने कहा कि ऐसे में आपके मुंह से विकास की बात सुनता हूं तो बुरा लगता है.

हाथरस और बदायूं भूल गए
अपने संबोधन में नड्डा ने योगी सरकार के लॉ एंड आर्डर की भी तारीफें कीं, लेकिन उन्होंने इस व्यवस्था की समीक्षा शायद हवा- हवाई बातों से ही कर ली थी. हाथरस और बदायूं में पुलिस ने पीड़ित परिजनों के साथ जो व्यवहार किया वह कोई नहीं भूल सकता. कांग्रेस मीडिया संयोजक ने कहा कि पता नहीं भाजपा के लोग इन मामलों को कैसे भूल जाते हैं. नड्डा ने यूपी के लॉ एंड आर्डर की तारीफ की, लेकिन हाथरस और बदायूं भूल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.