ETV Bharat / state

उत्तराखंड के CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, अब बोले- बनारस में भी होता है महाकुंभ - बनारस महाकुंभ सीएम तीरथ का बयान

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंच पर पहुंचने के बाद जब भी माइक थामते हैं, कुछ न कुछ ऐसा बोल ही देते हैं, जो सुर्खियां बन जाती है. इस बार उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ होने की बात कही है.

तीरथ सिंह रावत
तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:31 PM IST

हरिद्वारः अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फिर जुबान फिसल गई है. इस बार उन्होंने बनारस में महाकुंभ होने की बात कह डाली है. इससे वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

CM तीरथ की फिर फिसली जुबान

दरअसल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार के मीडिया सेंटर में महाकुंभ से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे. भावनाओं में बहते हुए उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ होने की बात कह डाली. जबकि, महाकुंभ मेला मुख्य रूप से चार स्थानों पर लगता है. इनमें हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज शामिल हैं. वहीं, इस बयान के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से विपक्ष और ट्रोलरों के निशाने पर आ गए हैं. ट्रोलर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

तीरथ सिंह रावत जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देते आ रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी की भगवान राम और श्री कृष्ण से तुलना कर दी थी. उसके बाद उन्होंने फटी जींस पर बयान दिया था. जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इतना ही नहीं उन्होंने भारत देश को अमेरिका का 200 वर्ष गुलाम तक बोल डाला था.

ये भी पढ़ेंः CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- 2 नहीं 20 बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन!

इस बयान के कुछ दिनों बाद वे कोरोना संक्रमित हो गए. जिस कारण उन्हें घर में ही आइसोलेट होना पड़ा. अब जब वो कोरोना निगेटिव होने के बाद पहले दिन हरिद्वार पहुंचे तो उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ के आयोजन होने की बात कह डाली. लेकिन मुख्यमंत्री जी को इतना नहीं पता कि कुंभ मेला चार स्थानों पर लगता है. वो स्थान हैं हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज.

हरिद्वारः अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फिर जुबान फिसल गई है. इस बार उन्होंने बनारस में महाकुंभ होने की बात कह डाली है. इससे वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

CM तीरथ की फिर फिसली जुबान

दरअसल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार के मीडिया सेंटर में महाकुंभ से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे. भावनाओं में बहते हुए उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ होने की बात कह डाली. जबकि, महाकुंभ मेला मुख्य रूप से चार स्थानों पर लगता है. इनमें हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज शामिल हैं. वहीं, इस बयान के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से विपक्ष और ट्रोलरों के निशाने पर आ गए हैं. ट्रोलर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

तीरथ सिंह रावत जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देते आ रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी की भगवान राम और श्री कृष्ण से तुलना कर दी थी. उसके बाद उन्होंने फटी जींस पर बयान दिया था. जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इतना ही नहीं उन्होंने भारत देश को अमेरिका का 200 वर्ष गुलाम तक बोल डाला था.

ये भी पढ़ेंः CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- 2 नहीं 20 बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन!

इस बयान के कुछ दिनों बाद वे कोरोना संक्रमित हो गए. जिस कारण उन्हें घर में ही आइसोलेट होना पड़ा. अब जब वो कोरोना निगेटिव होने के बाद पहले दिन हरिद्वार पहुंचे तो उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ के आयोजन होने की बात कह डाली. लेकिन मुख्यमंत्री जी को इतना नहीं पता कि कुंभ मेला चार स्थानों पर लगता है. वो स्थान हैं हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.