ETV Bharat / state

18 साल से ऊपर वालों का 1 मई से टीकाकरण, यूपी में 1 करोड़ डोज का प्रबंध

पूरे देश में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगेगी. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से तैयारी में जुट गई है. सरकार के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ के अनुसार 1 करोड़ वैक्सीन डोज का प्रबंध किया जा रहा है.

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:51 AM IST

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

लखनऊः प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निशुल्क टीकाकरण होगा. इसके लिए 1 करोड़ डोज का प्रबंध किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

संक्रमण दर में आई कमी
उन्होंने बताया कि कोविड प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री पूरी प्रतिबद्धता के साथ टीम-11 के सदस्यों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. प्रदेश सरकार के प्रयासों से संक्रमण दर में कमी आयी है. देश के सबसे बड़े अभियान के तहत प्रदेश की 20 करोड़ की जनसंख्या तक सर्विलांस के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है. प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लायी गई है.

39 अस्पतालों में प्लांट लगाने की मशीन आनी शुरू
सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार निजी अस्पतालों में भी कोविड इलाज की दरें निर्धारित कर दी गई हैं. किसी भी कोविड मरीज से निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क नहीं लिया जा सकेगा. निजी चिकित्सालयों में भी मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 100 बेड से अधिक क्षमता वाले प्रत्येक अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे सभी प्लांटो में वातावरण से ऑक्सीजन बनाई जायेगी. इस प्रकार के 39 अस्पतालों में प्लांट लगाने के लिए मशीनें आनी प्रारम्भ हो गई हैं. इसके अतिरिक्त प्रदेश के 855 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 488 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है.

प्रदेश में 6 हजार गेहूं क्रय केंद्र स्थापित
सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए संकल्पित है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए तेजी से चल रही है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए 6000 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं. नई व्यवस्था के तहत कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी क्रय केन्द्र खोलने की अनुमति दी गयी है. ऐसे किसान उत्पादक संगठनों द्वारा 150 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की जा रही है. यह व्यवस्था प्रदेश में पहली बार हो रही है.

यह भी पढ़ेंः-नहीं थमेगी 'सांसों' की डोर, कल सुबह लखनऊ पहुंचेंगे ऑक्सीजन के 4 टैंकर

15 जून तक होगी गेहूं खरीद
01 अप्रैल से 15 जून, 2021 तक गेहूं खरीद का अभियान जारी रहेगा. गेहूं क्रय अभियान में अब तक 7,67,476.42 मी. टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जो विगत वर्ष से इसी अवधि में की गई गेहूं खरीद से कई गुना अधिक है. किसानों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्रों पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे किसानों को रजिस्ट्रेशन हेतु इधर-उधर न भटकना पड़े. मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा स्वयं गेहूं खरीद की नियमित समीक्षा की जाए और अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा भी गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कराया जाए.

बढ़ाई जा रही टेस्टिंग क्षमता
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है. गत एक दिन में कुल 2,29,578 सैम्पल की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक कुल 3,97,70,573 सैम्पल की जांच की गयी है. इसमें लगभग 1.07 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 35,614 नये मामले आये हैं और 25,633 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. इस प्रकार अब तक कुल 7,77,844 कोरोना मरीज संक्रमणमुक्त होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में 2,97,616 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,42,311 व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 6,447 मरीज निजी चिकित्सालयों में तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-पंडित राजन मिश्र के निधन पर संगीत जगत में शोक, पीएम और सीएम ने भी जताया दुख

1 करोड़ 17 लाख से अधिक लग चुकी वैक्सीन
प्रसाद ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए जो उपाय किये जा रहे हैं उनमें से सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन और वैक्सीनेशन आदि हैं. 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक 97,79,846 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. पहली डोज लेने वालों में से 19,97,363 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है. इस प्रकार कुल 1,17,77,209 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है.

लखनऊः प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निशुल्क टीकाकरण होगा. इसके लिए 1 करोड़ डोज का प्रबंध किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

संक्रमण दर में आई कमी
उन्होंने बताया कि कोविड प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री पूरी प्रतिबद्धता के साथ टीम-11 के सदस्यों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. प्रदेश सरकार के प्रयासों से संक्रमण दर में कमी आयी है. देश के सबसे बड़े अभियान के तहत प्रदेश की 20 करोड़ की जनसंख्या तक सर्विलांस के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है. प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लायी गई है.

39 अस्पतालों में प्लांट लगाने की मशीन आनी शुरू
सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार निजी अस्पतालों में भी कोविड इलाज की दरें निर्धारित कर दी गई हैं. किसी भी कोविड मरीज से निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क नहीं लिया जा सकेगा. निजी चिकित्सालयों में भी मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 100 बेड से अधिक क्षमता वाले प्रत्येक अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे सभी प्लांटो में वातावरण से ऑक्सीजन बनाई जायेगी. इस प्रकार के 39 अस्पतालों में प्लांट लगाने के लिए मशीनें आनी प्रारम्भ हो गई हैं. इसके अतिरिक्त प्रदेश के 855 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 488 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है.

प्रदेश में 6 हजार गेहूं क्रय केंद्र स्थापित
सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए संकल्पित है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए तेजी से चल रही है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए 6000 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं. नई व्यवस्था के तहत कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी क्रय केन्द्र खोलने की अनुमति दी गयी है. ऐसे किसान उत्पादक संगठनों द्वारा 150 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की जा रही है. यह व्यवस्था प्रदेश में पहली बार हो रही है.

यह भी पढ़ेंः-नहीं थमेगी 'सांसों' की डोर, कल सुबह लखनऊ पहुंचेंगे ऑक्सीजन के 4 टैंकर

15 जून तक होगी गेहूं खरीद
01 अप्रैल से 15 जून, 2021 तक गेहूं खरीद का अभियान जारी रहेगा. गेहूं क्रय अभियान में अब तक 7,67,476.42 मी. टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जो विगत वर्ष से इसी अवधि में की गई गेहूं खरीद से कई गुना अधिक है. किसानों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्रों पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे किसानों को रजिस्ट्रेशन हेतु इधर-उधर न भटकना पड़े. मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा स्वयं गेहूं खरीद की नियमित समीक्षा की जाए और अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा भी गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कराया जाए.

बढ़ाई जा रही टेस्टिंग क्षमता
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है. गत एक दिन में कुल 2,29,578 सैम्पल की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक कुल 3,97,70,573 सैम्पल की जांच की गयी है. इसमें लगभग 1.07 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 35,614 नये मामले आये हैं और 25,633 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. इस प्रकार अब तक कुल 7,77,844 कोरोना मरीज संक्रमणमुक्त होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में 2,97,616 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,42,311 व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 6,447 मरीज निजी चिकित्सालयों में तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-पंडित राजन मिश्र के निधन पर संगीत जगत में शोक, पीएम और सीएम ने भी जताया दुख

1 करोड़ 17 लाख से अधिक लग चुकी वैक्सीन
प्रसाद ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए जो उपाय किये जा रहे हैं उनमें से सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन और वैक्सीनेशन आदि हैं. 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक 97,79,846 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. पहली डोज लेने वालों में से 19,97,363 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है. इस प्रकार कुल 1,17,77,209 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.