ETV Bharat / state

Weather Forecast: प्रदेश के 11 जिलों में पारा 40 पार, आगरा 42 डिग्री में तपा

माह जुलाई की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई. मानसून के इंतजार में बेहाल के प्रदेश के दस से अधिक जिलों में पारा चालीस से पार चला गया. इनमें 42.2 डिग्री के साथ आगरा सबसे अधिक तपा.

प्रदेश के 11 जिलों में पारा 40 पार
प्रदेश के 11 जिलों में पारा 40 पार
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 8:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. 11 जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से अभी निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 1 सप्ताह बाद ही मानसून सक्रिय होने की संभावना है, जिसके बाद पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी, लेकिन इससे गर्मी व उमस से छुटकारा नहीं मिलेगा, बल्कि कम बारिश होने से उमस और बढ़ेगी.

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में मौसम का हाल
यूपी में मौसम का हाल

आगरा सबसे अधिक गर्म
गुरुवार को आगरा सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा लखनऊ में 40 डिग्री सेल्सियस, हरदोई मे 40.8, कानपुर नगर में 40.8, कानपुर देहात में 40.4, बांदा में 40.4, फतेहगढ़ में 40.4, झांसी में 41.2, नजीबाबाद में 40.2, मेरठ में 40.2, अलीगढ़ में 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ मे मौसम ज्यादातर साफ रहेगा तेज धूप निकलेगी तथा कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक या दो बार मे हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- मौसम के साथ सिस्टम की भी मार : शौचालय में रहने को मजबूर परिवार

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी लगभग 1 सप्ताह मानसून सक्रिय न होने के कारण तेज बारिश होने की संभावना कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, लेकिन यह बारिश गर्मी से निजात दिलाने में असफल साबित होगी. 1 सप्ताह बाद जब दोबारा मानसून सक्रिय होगा तो तेज बारिश होने की संभावना है. अभी 1 सप्ताह तक तापमान में वृद्धि जारी रहेगी, हल्की बारिश होने से उमस और बढ़ने की संभावना है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. 11 जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से अभी निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 1 सप्ताह बाद ही मानसून सक्रिय होने की संभावना है, जिसके बाद पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी, लेकिन इससे गर्मी व उमस से छुटकारा नहीं मिलेगा, बल्कि कम बारिश होने से उमस और बढ़ेगी.

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में मौसम का हाल
यूपी में मौसम का हाल

आगरा सबसे अधिक गर्म
गुरुवार को आगरा सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा लखनऊ में 40 डिग्री सेल्सियस, हरदोई मे 40.8, कानपुर नगर में 40.8, कानपुर देहात में 40.4, बांदा में 40.4, फतेहगढ़ में 40.4, झांसी में 41.2, नजीबाबाद में 40.2, मेरठ में 40.2, अलीगढ़ में 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ मे मौसम ज्यादातर साफ रहेगा तेज धूप निकलेगी तथा कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक या दो बार मे हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- मौसम के साथ सिस्टम की भी मार : शौचालय में रहने को मजबूर परिवार

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी लगभग 1 सप्ताह मानसून सक्रिय न होने के कारण तेज बारिश होने की संभावना कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, लेकिन यह बारिश गर्मी से निजात दिलाने में असफल साबित होगी. 1 सप्ताह बाद जब दोबारा मानसून सक्रिय होगा तो तेज बारिश होने की संभावना है. अभी 1 सप्ताह तक तापमान में वृद्धि जारी रहेगी, हल्की बारिश होने से उमस और बढ़ने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.