लखनऊ: प्रदेश वासियों को बुधवार को गर्मी से राहत मिल सकती है. लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताया है कि आने वाले 24 घंटों में यूपी के कुछ हिस्सों में मानसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. बुधवार को लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर समेत 44 जिलों में बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों में राज्य में लगभग 17 मिली बारिश दर्ज की गयी है. वहीं पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप