लखनऊ: प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सो मे बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश होने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी. राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मामूली बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश होने के साथ बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे. लखनऊ के आसपास के जिलों में हो रही बारिश के कारण लखनऊ राजधानी लखनऊ में भी ठंडी हवाएं चलने लगी. धीरे-धीरे रिमझिम बारिश शुरू हुई जो कि काफी देर तक होती रही. सुबह से बादल छाए रहने और दोपहर से शुरू हुई रिमझिम रिमझिम बारिश के कारण राजधानी लखनऊ में मौसम सुहावना बना रहा. गुरुवार को लखनऊ में 3.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
संबंधित खबर- मौसम के साथ सिस्टम की भी मार : शौचालय में रहने को मजबूर परिवार
इन जिलों में हुई बारिश
गुरुवार को कानपुर देहात में 18 मिलीमीटर, कानपुर नगर में 5 मिली मीटर, गोरखपुर में 8 मिलीमीटर, वाराणसी में 3 मिलीमीटर, प्रयागराज में 4.4 मिलीमीटर, सुलतानपुर में 21 मिलीमीटर, रायबरेली में 17 मिलीमीटर, मेरठ में 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश होने से धान की रोपाई करने वाले किसानों को अत्यधिक फायदा हुआ है. धान की रोपाई के समय खेतों में पानी भरना किसानों के लिए समस्या बनी हुई थी. डीजल के बढ़ते मूल्य के कारण किसान बहुत ही परेशान थे, लेकिन मानसून की बारिश ने उनकी परेशानी को कुछ हद तक कम हुई है.
इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने अयोध्या, अमेठी, अंबेडकर नगर, रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर में बारिश व तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया प्रदेश में मानसून बना हुआ है. जिसके कारण पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के साथ ही बिजली कड़कने व तेज हवा चलने की संभावना है.
क्या होते हैं ग्रीन, रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में संदेश होता है कि कोई खतरा नहीं है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है. ऑरेंज अलर्ट में बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए.रेड अलर्ट का मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए. इस अलर्ट का अर्थ है, मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. भारी बारिश होने की अधिक संभावना होती है.