ETV Bharat / state

Weather Forecast:कम हो रहा मानसून का असर, नम स्थानों पर होगी हल्की बारिश - uttar pradesh weather

मौसम विभाग के अनुसार, धीरे-धीरे मानसून का असर कम होता जा रहा है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के नम स्थानों पर हल्की बारिश होगी. राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना नहीं है.

Weather Forecast
Weather Forecast
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:09 AM IST

लखनऊ: मानसून में उतार-चढ़ाव का क्रम लगातार जारी है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हुई मानसून की पहली बारिश हुई थी. शनिवार और रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. इस बार मानसून में अभी तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी लखनऊ में सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश के आसार बहुत कम है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली कड़कने की संभावना हैं.

सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

छाए रहे बादल.
छाए रहे बादल.

हल्की बारिश की संभावना
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि धीरे-धीरे मानसून का असर कम होता जा रहा है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के नम स्थानों पर हल्की बारिश होगी. राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना नहीं है.

गर्मी से मिली राहत
राजधानी लखनऊ में शनिवार और रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे, कहीं-कहीं रिमझिम फुहारों वाली बारिश देखने को मिली. बादल छाए रहने और दिन में कई बार हल्की बारिश होने से तापमान मे कमी दर्ज की गई. जिससे लखनऊ वासियों को गर्मी से राहत मिली है.

इसे भी पढ़ें- Horoscope today 21 june 2021 राशिफल : मेष, सिंह, तुला, धनु, मकर राशि वालों के लिए धन प्राप्ति का प्रबल योग

आम की फसल हो रही बर्बाद
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आम की बागवानी करने वाले किसानों का नुकसान हो रहा है. आम के बागवानों ने बताया कि लगातार बारिश होने से उनकी फसल बर्बाद हो रही है. आम को ठीक से पकने के लिए धूप का निकलना बहुत जरूरी है. वहीं ज्यादा बारिश होने से मेंथा की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि पानी भरने से मेंथा की फसलों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही हैं.

इस बारिश से सबसे ज्यादा लाभ धान की खेती करने वाले किसानों को हो रहा है. रोपाई का सीजन होने के कारण जिन किसानों ने धान की नर्सरी लगाई है, बारिश उनके लिए फायदेमंद है.

लखनऊ: मानसून में उतार-चढ़ाव का क्रम लगातार जारी है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हुई मानसून की पहली बारिश हुई थी. शनिवार और रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. इस बार मानसून में अभी तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी लखनऊ में सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश के आसार बहुत कम है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली कड़कने की संभावना हैं.

सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

छाए रहे बादल.
छाए रहे बादल.

हल्की बारिश की संभावना
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि धीरे-धीरे मानसून का असर कम होता जा रहा है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के नम स्थानों पर हल्की बारिश होगी. राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना नहीं है.

गर्मी से मिली राहत
राजधानी लखनऊ में शनिवार और रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे, कहीं-कहीं रिमझिम फुहारों वाली बारिश देखने को मिली. बादल छाए रहने और दिन में कई बार हल्की बारिश होने से तापमान मे कमी दर्ज की गई. जिससे लखनऊ वासियों को गर्मी से राहत मिली है.

इसे भी पढ़ें- Horoscope today 21 june 2021 राशिफल : मेष, सिंह, तुला, धनु, मकर राशि वालों के लिए धन प्राप्ति का प्रबल योग

आम की फसल हो रही बर्बाद
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आम की बागवानी करने वाले किसानों का नुकसान हो रहा है. आम के बागवानों ने बताया कि लगातार बारिश होने से उनकी फसल बर्बाद हो रही है. आम को ठीक से पकने के लिए धूप का निकलना बहुत जरूरी है. वहीं ज्यादा बारिश होने से मेंथा की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि पानी भरने से मेंथा की फसलों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही हैं.

इस बारिश से सबसे ज्यादा लाभ धान की खेती करने वाले किसानों को हो रहा है. रोपाई का सीजन होने के कारण जिन किसानों ने धान की नर्सरी लगाई है, बारिश उनके लिए फायदेमंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.