ETV Bharat / state

जुलाई में मानसून हुआ कमजोर, पूर्वी यूपी में हुई हल्की बारिश - यूपी मौसम अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि 8 जुलाई से मौसम विभाग ने मानसून सक्रिय होने का अनुमान लगाया था. लेकिन अभी तक पूर्वी यूपी में ही कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश देखने को मिली है.

मौसम अलर्ट.
मौसम अलर्ट.
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 9:30 AM IST

लखनऊ: मौसम विभाग ने 8 जुलाई से उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने का अनुमान जताया था. अभी तक केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार जुलाई माह में सामान्य बारिश होने की संभावना है. समय से पहले आए मानसून के कारण जून माह में ही सामान्य से 10% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. शुक्रवार को भी पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई.

राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार देर शाम तक लखनऊ के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

शुक्रवार को राजधानी में सुबह आसमान शाहपुरा मौसम में आद्रता होने के कारण उमस भरी गर्मी रही. दोपहर बाद आसमान में काले घने बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चली. बादल छाए रहने व तेज हवा चलने से राजधानी वासियों को उमस व गर्मी से राहत मिली. बादल छाए रहने के बावजूद राजधानी में बारिश नहीं हुई. लखनऊवासियों को जुलाई माह में मानसून की बारिश का अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के भी संभावना है.

इन स्थानों पर हुई बारिश
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सबसे अधिक 34 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा गोरखपुर में 2.8, कानपुर में 2, सुलतानपुर में 4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्व जिला पश्चिमी इलाकों में आज हल्की व मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने के साथ-साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. हवाओं के चलते इस बार जुलाई माह में मानसून कमजोर दिख रहा है. जिसके कारण ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है.



इसे भी पढे़ं- यूपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-बारिश की संभावना

लखनऊ: मौसम विभाग ने 8 जुलाई से उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने का अनुमान जताया था. अभी तक केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार जुलाई माह में सामान्य बारिश होने की संभावना है. समय से पहले आए मानसून के कारण जून माह में ही सामान्य से 10% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. शुक्रवार को भी पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई.

राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार देर शाम तक लखनऊ के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

शुक्रवार को राजधानी में सुबह आसमान शाहपुरा मौसम में आद्रता होने के कारण उमस भरी गर्मी रही. दोपहर बाद आसमान में काले घने बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चली. बादल छाए रहने व तेज हवा चलने से राजधानी वासियों को उमस व गर्मी से राहत मिली. बादल छाए रहने के बावजूद राजधानी में बारिश नहीं हुई. लखनऊवासियों को जुलाई माह में मानसून की बारिश का अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के भी संभावना है.

इन स्थानों पर हुई बारिश
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सबसे अधिक 34 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा गोरखपुर में 2.8, कानपुर में 2, सुलतानपुर में 4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्व जिला पश्चिमी इलाकों में आज हल्की व मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने के साथ-साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. हवाओं के चलते इस बार जुलाई माह में मानसून कमजोर दिख रहा है. जिसके कारण ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है.



इसे भी पढे़ं- यूपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-बारिश की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.