लखनऊः उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में इन दिनों दक्षिण पश्चिम हवाएं चल रही हैं. तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. देर शाम तक ठंडक में वृद्धि दर्ज हुई है. वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में ठंडक में और अधिक इजाफा होने की संभावना है. दिन के समय मौसम साफ रहने तथा धूप खिलने से दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है. सुबह और रात में ठंडक धीरे-धीरे बढ़ रही है.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा. यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहने के साथ ही धूप खिली रहेगी. इसके अलावा अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर और गोरखपुर का तापमान
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है.
वाराणसी और प्रयागराज का तापमान
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ और आगरा का तापमान
मेरठ में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. इसी तरह आगरा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
मेरठ सबसे ठंडा जिला
उत्तर प्रदेश का मेरठ जनपद सोमवार को सबसे ठंडा जिला रहा, यहां पर न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान की बात की जाए तो वाराणसी में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 7 दिनों तक मौसम शुभ बना रहेगा. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. आगामी 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली संकट से राहत मिलेगी, 1600 मेगावाट की अनपरा-ई परियोजना शुरू होगी
यह भी पढ़ें- यूपी के कई जिलों का हवा जहरीली हुई, 200 अंक के पार हुआ एक्यूआई